हतिंदर तलवाड़ हन्नी ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर से की मुलाकात .. पंजाब व जालंधर में पार्टी की गतिविधियों से करवाया अवगत
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पिछले लंबे समय से भाजपा के साथ दिल ओ जान से जुड़े हुए भाजपा युवा जिला मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हतिंदर तलवाड़ किसी कारणवश पार्टी से दूर कर दिए गए थे। हालांकि पार्टी से दूर किए जाने के बावजूद भी हतिंदर तलवाड़ ने पार्टी से दूरी नहीं बनाई व पार्टी की गतिविधियों में जितना हो सका, भाग लेते रहे हैं। कुछ समय पार्टी में खामौश रहने के बाद एक बार फिर से हतिंदर तलवाड़ हन्नी राजनीति में सकि्रय हो गए हैं।
हाल ही में उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार कृष्ण पाल गुज्जर से मुलाकात करके पंजाब के साथ साथ जालंधर में हो रही पार्टी की गतिविधियों से अवगत करवाया। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण कुमार कपूरथला की रेल कोच फैक्ट्री में पहुंचे थे, जहां पर भाजपा नेता हतिंदर कुमार हन्नी ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान जालंधर के भाजपा युवा जिला मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हतिंदर तलवाड़ ने पंजाब के मौजूदा हालातों पर उनसे चर्चा भी की।
हतिंदर हन्नी तलवाड़ जो कि पिछले कईं महीनों से पार्टी से दूर चल रहे थे, उनकी केंद्रीय राज्य मंत्री से हुई इस मुलाकात के बाद लगता है कि वह एक बार फिर से भाजपा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने जा रहे हैं। हतिंदर तलवाड़ हन्नी वह भाजपा नेता हैं, जिनकों जालंधर के नगर निगम चुनावों में पार्टी के खिलाफ गतिविधियां करने का आरोप लगा पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, लेकिन भाजपा से दिल ओ जान से जुड़े हतिंदर तलवाड़ पार्टी से बाहर किए जाने के बावजूद भी पूरी तरह से पार्टी को समर्पित हैं।
पार्टी से निकाले जाने के बाद भी वह पार्टी की हर गतिविधि में भाग लेते रहे हैं व पार्टी की नीतियों से जनता को अवगत करवाते रहे हैं। उनका कहना है कि चाहे उन्हें पार्टी से दूर कर दिया गया है, लेकिन वह पार्टी के सच्चे सिपाही थे व हमेशा रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह पार्टी की भलाई के लिए हर वह काम करेंगे जो वह कर सकते हैं। हतिंदर तलवाड़ हन्नी की एक बार फिर से राजनीति के मैदान में एंट्री जालंधर की सियासत में काफी असर दिखा सकती है।









