सेंट्रल हल्के में आप के पुराने कार्यकर्त्ताओं में सुलग रही है विद्रोह की चिंगारी..

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स
Spread the love


खुलकर नहीं रहे बोल, लेकिन अंदरखाते कर सकते हैं झोल.. आखिर क्यूँ नाराज है आप के पुराने कार्यकर्त्ता.. जानिए इसकी वजह

टाकिंग पंजाब

जालंधर। पंजाब की आम आदमी पार्टी से हाल में जुड़ने वाले कार्यकर्त्ताओं को तो कोई न कोई ओहदा देकर उनका मान सम्मान कर रही है, लेकिन पिछले लम्बे समय से पार्टी से जुड़ने व पार्टी की हर गतिविधि में भाग लेने वाले हम जैसे पुराने कार्यकर्त्तओं को कुछ भी नहीं मिला। हम आज भी पार्टी की उपेक्षा के शिकार है। यह कहना है पार्टी के पुराने कार्यकर्त्ताओं का जो आम आदमी पार्टी से खासे नाराज चल रहे है।   हाल ही में कई पुराने कार्यकर्त्ताओं ने मीटिंग कर आप की नीतियों की आलोचना की थी। इन कार्यकर्त्ताओं का कहना था कि हमने पार्टी का हर मौके पर साथ दिया। विधानसभा चुनावों में दर दर जाकर वोट मांगे, लेकिन ज़ब हमें कुछ देने की बारी आई तो हमें नजरअंदाज कर कल के पार्टी में आए लोगों को ओहदे बाँट दिए गए, जो कि हमारा अपमान है।उन्होंने कहा कि जब काम करने का समय था तो हमनें अपना खून पसीना एक किया, लेकिन जब पार्टी सत्ता में आ गई तो हमें दरकिरनार कर दिया गया।   इस दौरान इन पुराने कार्यकर्त्ताओं में जहाँ पार्टी को लेकर नामोशी दिखाई दी वहीं इनके चेहरे व आँखों में पार्टी प्रति गुस्सा भी झलक रहा था। इन पुराने कार्यकर्त्ताओं को देख लगा कि जैसे वह पार्टी से खासे नाराज है व आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी से किनारा करके पार्टी के लिए परेशानी खड़ी कर सकते है। फिलहाल अभी विधानसभा चुनाव में काफ़ी समय पड़ा है व उस दौरान कौन किस करवट बैठता है, यह किसको पता है। 
फिलहाल हाल ही में सेंट्रल हल्के की कमान नितिन कोहली के पास आने से इस हल्के में पार्टी मज़बूत हुई है। इसके कारण लगता तो नहीं कि पार्टी को इस हल्के में कोई नुकसान होगा, लेकिन फिर भी आम आदमी पार्टी व हल्का इंचार्ज को इस हल्के के पुराने टकसाली कार्यक्रताओं को गंभीरता से लेना है या नजरअंदाज करना है, यह पार्टी की अपनी रणनीति है, लेकिन यह देखना भी जरूरी होगा कि इस हल्के में सुलग रही विद्रोह की चिंगारी कही आग का रूप धारण न कर ले। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *