कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीमा-प्रहरियों को भेजे रक्षा-सूत्र

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने माँ भारती के जाबांज़ वीर जवानों को भावपूर्ण किया नमन

टाकिंग पंजाब

जालंधर। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के मार्गदर्शन में ‘कारगिल विजय दिवस’ के अवसर पर विद्यार्थियों ने भारतीय वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को भावांजलि अर्पित की। गतिविधि प्रभारी भावना सभ्रवाल तथा जागृति सदन की इंचार्ज रूमानी तथा सुमन खन्ना के सहयोग से विशेष प्रातः कालीन सभा में विद्यार्थियों ने राष्ट्र की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले सीमा प्रहरियों की शौर्यगाथाओं को कविताओं और नृत्यनाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया।          स्मृति शर्मा ने अपने संभाषण द्वारा देश की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। रक्षाबंधन के पर्व पर भी सीमा पर तैनात रहने वाले शौर्यवान प्रहरियों को विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाई हुई रंग-बिरंगी राखियाँ दैनिक जागरण के माध्यम से भेजीं। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने माँ भारती के जाबांज़ वीर जवानों को भावपूर्ण नमन किया। डॉ. विदुर ज्योति, चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या ममता अरोड़ा ने भी भारतीय सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *