प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने दी विजेता छात्राओं को बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल अपने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए मंच प्रदान करता रहता है, इसी क्रम में ‘संत प्रणपाल सिंह कॉन्वेंट स्कूल, भोगपुर’ में आयोजित की गई ‘सहोदय इंटर स्कूल ई-पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता’ में भी विद्यालय की प्रतिभावान छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं बी की छात्रा सुरभि जायसवाल और सातवीं डी की जसलीन कौर ने ‘एंटी-बुलिंग’ विषय पर आधारित शिक्षाप्रद एवं आकर्षक ई-पोस्टर बनाकर टीम के रूप में तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने सुरभि जायसवाल और जसलीन कौर को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने मार्गदर्शक अध्यापकों के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के बौद्धिक और मानसिक विकास के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ सहायक सिद्ध होती हैं। डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या ममता अरोड़ा ने भी विजेता छात्राओं, उनके अभिभावकों और मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की।








