शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘ताइक्वांडो प्रतियोगिता’ में चमकाया विद्यालय का नाम

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विद्यार्थियो को दी हार्दिक बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में में गत दिनों ‘रॉयल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी, जालंधर में 69वीं पंजाब स्कूल डिस्ट्रिक्ट गेम्स 25-26’ के अंतर्गत ‘ज़िला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रतिभाशली विद्यार्थियों- सारा कुमारी, सलोनी कुमारी, सिया अरोड़ा, शिवेन ज्योति, अरिंद्र शाह और शिवांश शर्मा ने U-14 और U-17 के आयु वर्ग में, तेइस से अठसठ किलोग्राम से अधिक भार वर्ग के अंतर्गत अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर स्वर्ण पदक प्राप्त करके शिव ज्योति परिवार को गौरवान्वित किया।       स्वर्ण पदक विजेताओं ने अपने प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता भी प्राप्त कर ली है । पल्लवी कुमारी ने भी U-17 के आयु वर्ग में, बयालीस किलोग्राम से कम के भार वर्ग रजत पदक प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता में स्नेहा, त्रिशा, सागर बहल, मयंक, जशनजोत सिंह, कनव कल्याण तथा पारस मल्ही ने U-14 और U-17 के आयु वर्ग में, पैंतीस से इक्यावन किलोग्राम से अधिक भार वर्ग के अंतर्गत कांस्य पदक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया।       प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों की उपलब्धि के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन के लिए कोच निर्मल सिंह तथा परमिंदर वसरण के उल्लेखनीय योगदान की सराहना भी की। डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या ममता अरोड़ा ने भी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा मार्गदर्शक अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी।

Oplus_131072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *