मेहरचंद पौलीटेक्निक कॉलेज के फार्मेसी विभाग द्वारा ‘वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे’ का आयोजन

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

प्रिंसीपल डॉ. जगरूप सिंह ने की डॉ. संजय बांसल व उनकी टीम की सराहना

टाकिंग पंजाब

जालंधर। प्रिंसीपल डॉ. जगरूप सिंह की अध्यक्षता तथा विभागाध्यन डॉ. संजय बांसल के दिशा निर्देश में मेहरचंद पौलीटीक्निक कॉलेज के फॉर्मर्सी विभाग़ द्वारा ‘वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे’ का किया गया। एचओ़डी डा. संजय बांसल ने बताया कि हर वर्ष 25 सितम्बर को विश्व फार्मासिस्ट डे मनाया जाता है। इसका उद्‌देश्य विश्व में स्वास्थ्य सुधार में फार्मासिस्टों की भूमिका को प्रोत्साहित करना है। प्रो. मीना बांसल ने बताया कि दवाओं के सुरक्षित उपयोग को सुनिश्चित करने में फार्मासिस्ट के महत्वपूर्ण योगदान है। स्वास्थय विशेषक्षों के अनुसार, बदलती जीवनशैली बढ़ती बीमारियों और स्वास्थ्य सेवा की जटिलता के चलते भविष्य में फार्मासिस्ट का परामर्श और भूमिका और अधिक जरूरी होगा।          इस दिवस के माध्यम से स्वस्थ समाज के निर्माण में फार्मासिस्ट का योगदान केवल ‘दवा विक्रेता से हट कर है, यह बताना है। इसके लिए फार्मासिस्ट का सम्मान व सशक्तिकरण आवश्यक है। प्रो. मीना बांसल ने विद्याथियों को पोस्टर बनाने व भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यार्थी मोहक सिमरन, डेनिस ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। अन्य विद्यार्थियों ने पोस्टर भी बनाए। प्रिंसीपल डा. जगरूप सिंह ने डा. संजय बांसल व उनकी टीम की सराहना की। प्रो. मीना बांसल ने बताया कि दवाओं के सुरक्षित उपयोग को सुनिश्चित करने में फार्मासिस्ट के महत्वपूर्ण योगदान है।         स्वास्थय विशेषक्षों के अनुसार, बदलती जीवनशैली बढ़ती बीमारियों और स्वास्थ्य सेवाओं की जटिलता के चलते भविष्य में फार्मासिस्ट का परामर्श और भूमिका और अधिक जरूरी होगा। इस दिवस के माध्यम से स्वस्थ समाज के निर्माण में फार्मासिस्ट का योगदान केवल ‘दवा विक्रेता से हट कर है, यह बताना है। इसके लिए फार्मासिस्ट का सम्मान व सशक्तिकरण आवश्यक है। प्रो. मीना बांसल ने विद्याथियों को पोस्टर बनाने व भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यार्थी मोहक सिमरन, डेनिस ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया।         अन्य विद्यार्थियों ने पोस्टर भी बनाए। प्रिंसीपल डा. जगरूप सिंह ने डा. संजय बांसल व उनकी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ जीवन के पीछे, हर सफल उपचार के पीछे और हर सुरक्षित परिवार के पीछे एक फार्मासिस्ट की निष्ठा व सजगता होती है। इस अवसर पर प्रो मीना बांसल, संदीप कुमार, पंकज गुप्ता, सविता कुमारी व अभिषेक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *