टाकिंग पंजाब
एलपीयू के पूर्व छात्र व दिगान्तरा के सीईओ अनिरुद्ध शर्मा, सह संस्थापक व सीओओ राहुल रावत ने 10 अन्य टीम सदस्यों के सहयोग से अंतरिक्ष संचालन के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन बनाया है। इन छात्रों ने दुनिया की पहली कमर्शियल अंतरिक्ष आधारित मौसम प्रणाली रॉबी यानि कि रॉबस्ट इंटीग्रेटिंग प्रोटॉन फ्लुएंस मीटर लॉन्च की है। इसरो ने जब अपनी पीएसएलवी सी-53 के द्वारा तीन सिंगापुरी उपग्रहों को अंतरिक्ष कक्षाओं में ले जाने के लिए लॉन्च किया तो इसके साथ ही वह लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के पूर्व विद्यार्थियों की टीम पर आधारित स्पेस टेक स्टार्टअप दिगान्तरा के डिजिटल स्पेस वेदर इंस्टूमेंट को भी स्थापित करने के लिए लेकर गए थे। टीम दिगान्तरा को बधाई देते हुए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि मैं इस उपलब्धि के लिए अनिरुद्ध शर्मा व पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं। एलपीयू में हम प्रैक्टिकल लर्निंग पर फोकस करते हैं। हमारे शोधकर्ता भी एलपीयू के उपग्रह के प्रक्षेपण की दिशा में दिन-रात निरंतर काम कर रहे हैं।







