व्यक्ति ने लगाया जय श्री राम का नारा.. सुनते ही व्यक्ति को मारने दौड़े मुस्लिम पक्ष के लोग

आज की ताजा खबर धर्म
Spread the love

मौके पर पहुंचे हिंदू समाज के लोग.. जमकर हुई नारेबाजी.. तनावपूर्ण हुआ माहौल.. मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स

टाकिंग पंजाब

जालंधर। महानगर जालंधर के प्रेस क्लब चौक पर शुक्रवार शाम को मुस्लिम पक्ष के लोग आई लव मोहम्मद के विवाद को लेकर पुलिस कमिश्नर को मेमोरंडम देने जा रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने उनके सामने जय श्री राम का नारा लगा दिया। नारा सुनते ही मुस्लिम पक्ष के लोग भड़क गए व सैंकड़ों लोगों ने उक्त व्यक्ति घेर लिया व उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। मुस्लिम पक्ष के लोगों ने उसके स्कूटर की चाबी तक निकाल ली।

   मामला का पता ज़ब वहां से गुजर रहे कुछ हिन्दू समाज के लोगों को लगा तो उन्होंने वहां पहुंच उक्त व्यक्ति को बचाया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। हिंदू पक्ष ने जय श्रीराम तो मुस्लिम पक्ष ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने शुरू कर दिए। मामला बिगड़ता देख मौके पर पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह समझा कर शांत कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह की धार्मिक या साम्प्रदायिक भावना को आहत करने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। अगर किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस बात की भनक जब हिंदू संगठनों को लगी तो भारी संख्या में भाजपा नेता व हिंदू समाज के लोग इक्टठा हो गए।   हिंदू पक्ष के लोगों ने भाजपा के साथ मिलकर पहले प्रेस क्लब चौक और बाद में बीएमसी चौक पर जाम लगा दिया है। इस दौरान इन नेताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए। माहौल बिगड़ते देख चौक पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए व उन्होंने हिंदू नेताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन हिंदू समाज के लोग एफआईआर करने पर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे पुलिस आफिसरों ने हिंदू संगठनों को समझाने की कोशिश की लेकिन धरना लगाए बैठे हिंदू नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भाजपानेता केडी भंडारी, अमित तनेता, मनोज नन्हा आदि ने कहा कि जब तक दोषियों पर मामला दर्ज नहीं होता, वह धरना नहीं हटाऐंगे।    — अल्लाह हू अकबर का नारा लगाओ, वर्ना उसे मार देंगे — मैनी 

इस मामले में जिसके साथ मारपीट हुई, उस व्यक्ति का नाम मैनी बताया जा रहा है। मैनी ने कहा कि जैसे ही उसने नारा लगाया तो सैंकड़ो मुस्लिम लोगों ने उसे घेर लिया गया। उसे कहा गया कि वह अल्लाह हू अकबर का नारा लगाए वर्ना उसे मार देंगे। उसने मना किया तो उसकी चाबी छीन ली गई। मुस्लिम पक्ष के लोगों ने जमकर बहस की व मारने की कोशिश की। उसे मारने के लिए जूते तक उठा लिए गए। अगर लोग बीच बचाव करने नहीं आते तो वह मुझे जान से मार देते।    — उन पर लगाए जा रहे मारपीट के आरोप झूठे — अली

     मुस्लिम पक्ष से आल इंडिया उलेमा के चेयरमैन मोहम्मद अकबर अली ने बताया कि वह देश में मुस्लिमों से हो रहे भेदभाव के खिलाफ कमिश्नर दफ्तर में मेमोरेंडम देने जा रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें देखकर जय श्रीराम के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए जा रहे मारपीट के आरोप झूठे हैं और हिंदू व्यक्ति की छीनी गई स्कूटी की चाबी वापस करवा दी गई है। मुस्लिम पक्ष का आरोप है कि इस दौरान एक स्कूटी सवार ने जानबूझकर उन्हें उकसाने के लिए नारा लगाना शुरू कर दिया। हमने दोनों पक्षों को शांत करने की भरपूर कोशिश की थी। 

Oplus_131072

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *