सीटी ग्रुप शाहपुर ने मनाया ‘यूनाइटेड भारत’- 11 राज्यों की संस्कृति का दिखा अद्भुत संगम

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

“भारत एक परिवार- वसुधैव कुटुंबकम्” की भावना एकता में विविधता का प्रस्तुत किया गया अनुपम उदाहरण

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सीटी ग्रुप के साउथ कैंपस, शाहपुर, भारत की विविधता, रंगों, स्वादों और सुरों से महक उठा, जब यहाँ ‘यूनाइटेड भारत’- एक भव्य सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम ने “भारत एक परिवार- वसुधैव कुटुंबकम्” की भावना को सजीव करते हुए एकता में विविधता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। पूरे दिन चले इस उत्सव में मनमोहक नृत्य- गीत प्रस्तुतियाँ, पारंपरिक व्यंजनों के स्वाद और लोक- कला की प्रदर्शनी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने केरल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित 11 राज्यों की लोक–संस्कृति, परिधान और परंपराओं को मंच पर जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर तानिका चन्नी, तथा डायरेक्टर कैंपस डॉ. शिव कुमार के साथ विभिन्न विभागों के प्राचार्य और प्रमुखगण उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने विद्यार्थियों के उत्साह और आत्मविश्वास को नई ऊँचाइयाँ दीं।

इस सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रतियोगिता में प्रथम स्थान केरल (सीटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी), दूसरा स्थान राजस्थान (सीटी पॉलिटेक्निक कॉलेज) और तीसरा स्थान उत्तर प्रदेश (सीटी इंस्टीट्यूशंस मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी) ने प्राप्त किया। सीटी ग्रुप की प्रबंधन कमेटी ने विद्यार्थियों की सृजनशीलता, समन्वय और सांस्कृतिक एकता की भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल हमें हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ते हैं, बल्कि “एक भारत- श्रेष्ठ भारत” की भावना को भी प्रबल करते हैं। इस उत्सव का समापन गर्व और उल्लास के साथ हुआ जब विद्यार्थियों ने सही मायने में ‘यूनाइटेड भारत’ की भावना को पूरे जोश व गर्व के साथ मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *