शिव ज्योति पब्लिक स्कूल की पावनी अरोड़ा ने ‘जालंधर सहोदय इंटरस्कूल हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता’ में पाया तीसरा स्थान

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने दी पावनी अरोड़ा को बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में विद्यार्थी विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर पुरस्कृत हो रहे हैं। इसी क्रम में जालंधर सहोदय द्वारा ’एम डी दयानंद मॉडल स्कूल, नकोदर में छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित शिक्षा से विद्यार्थियों की रचनात्मकता घट रही है’ विषय पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें शिव ज्योति पब्लिक स्कूल की होनहार छात्राओं पावनी अरोड़ा (आठवी ए) और दित्ती (आठवीं बी) ने प्रतियोगिता में भाग लिया।          कुल 28 टीमों के 56 प्रतिभागियों के साथ तर्क-वितर्क करते हुए हमारी दोनों छात्राओं ने भी दिए गए विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार मंच पर साँझा किए। निर्णायकों के प्रश्नों के सार्थक तर्कों के साथ उत्तर देकर पावनी अरोड़ा ने उन्हें प्रभावित व संतुष्ट करके प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने प्रतिभागियों की सराहना की तथा विशेष रूप से विजेता छात्रा पावनी अरोड़ा को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने पावनी का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थी विद्यालय का गौरव बढ़ाते हैं।       उन्होंने मार्गदर्शनक के रूप में विशेष भूमिका निभाने वाले शिक्षकों- पलविंदर कौर, शमा और भावना सभ्रवाल की भी सराहना की। डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या ममता अरोड़ा ने भी विजेता छात्रा पावनी अरोड़ा, उसके अभिभावकों तथा मार्गदर्शक अध्यापकों के प्रयासों की सराहना की तथा पावनी अरोड़ा के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *