सीटी ग्रुप में एलुमनी मीट का सफल आयोजन

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

1000+ से अधिक विद्यार्थियों की मौजूदगी दर्ज

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने अपने शाहपुर (साउथ कैंपस) और मकसूदां (नॉर्थ कैंपस) में एलुमनी मीट 2025 का सफल आयोजन किया। इस अवसर पर पूर्व छात्रों और संस्थान के नेतृत्व ने एक साथ आकर साझा शैक्षणिक यात्रा, पेशेवर उपलब्धियों और संस्थान से जुड़े स्थायी रिश्तों का उत्सव मनाया। शाहपुर कैंपस (साउथ कैंपस) में एलुमनी मीट का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया, जिसमें 700 से अधिक पूर्व छात्रों ने भाग लिया। कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जाम्बिया, जापान, चीन सहित भारत के दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों से जुड़े एलुमनी ने कानून, तकनीक, बैंकिंग, फार्मेसी, शिक्षण, कंसल्टेंसी सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सशक्त पहचान बनाई है।

        इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और अपने करियर को दिशा देने वाली संस्था के प्रति आभार प्रकट किया। मकसूदां कैंपस (नॉर्थ कैंपस) में प्रत्यक्ष रूप से आयोजित भव्य एलुमनी मीट में देशभर से 300 से अधिक पूर्व छात्रों ने सहभागिता की। यह आयोजन नेटवर्किंग, मेंटरशिप और पेशेवर संवाद का सशक्त मंच बना, जहाँ एलुमनी ने अपने करियर अनुभव और सफलता की कहानियाँ साझा कीं। दूर-दराज़ से पहुँचे पूर्व छात्रों की उपस्थिति ने संस्थान के प्रति उनके भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाया। नॉर्थ कैंपस एलुमनी मीट में 2006 बैच की सहभागिता ने आयोजन को विशेष बना दिया।         इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने अपने छात्र जीवन की यादें ताज़ा कीं, व्यक्तिगत उपलब्धियाँ साझा कीं और अपने विकास में संस्थान की भूमिका की प्रशंसा की। इस आयोजन की गरिमा बढ़ाने के लिए सीटी ग्रुप प्रबंधन की विशिष्ट उपस्थिति रही, जिसमें चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. नितिन टंडन तथा कैंपस डायरेक्टर्स डॉ. शिव कुमार और डॉ. अनुराग शर्मा शामिल रहे। यह उपस्थिति एलुमनी से मजबूत संबंधों के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। दोनों कैंपसों में संस्थान नेतृत्व के साथ विशेष संवाद सत्र आयोजित किए गए, जहाँ एलुमनी ने वर्तमान छात्रों का मार्गदर्शन किया और संस्थान को अपने करियर की मजबूत नींव के रूप में स्वीकार किया।

         चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने एलुमनी की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सफलता संस्थान के दृष्टिकोण, मूल्यों और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह ने एलुमनी नेटवर्क को सशक्त बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया और उन्हें मेंटर व संस्थान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. नितिन टंडन ने एलुमनी के विविध करियर पथों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियाँ आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। कैंपस डायरेक्टर्स डॉ. शिव कुमार और डॉ. अनुराग शर्मा ने एलुमनी की सहभागिता के लिए आभार जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन संस्थागत रिश्तों को और अधिक मजबूत बनाते हैं तथा आजीवन संबंधों की नींव रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *