अपनी ही सरकार खिलाफ बोलने वाले आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा गिरफ्तार.. फरार

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स
Spread the love

विधायक पर लगे फायरिंग करने के आरोप.. पुलिसकर्मी घायल.. हरियाणा से हुई थी विधायक की गिरफ्तारी.. थाने ले जाते समय हुए फरार

टाकिंग पंजाब

चंडीगढ़। पंजाब में आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस की हिरासत से फरार हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, विधायक को एक महिला की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था, जिसमें उसने 25 अगस्त को वीडियो लीक करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लिया था, लेकिन गिरफ्तारी की खबर लगते ही पठानमाजरा पंजाब से हरियाणा भाग गए और वहीं छिपकर बैठे थे। पुलिस ने हरियाणा में दबिश देकर विधायक को गिरफ्तार किया और लोकल थाने ले जा रही थी, तभी रास्ते में पठानमाजरा और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।  यही नहीं, आरोप है कि विधायक और उसके साथियों ने पुलिसकर्मी के ऊपर गाड़ी भी चढ़ाई और मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, फरार होने के दौरान हरमीत पठानमाजरा दो गाड़ियों एक स्कॉर्पियो और एक फार्च्यूनर में सवार थे। पुलिस ने फार्च्यूनर को पकड़ लिया है, लेकिन स्कॉर्पियो में फरार विधायक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस की टीमें लगातार उनका पीछा कर रही हैं और नाकाबंदी कर दी गई है। पठानमाजरा ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए थे। केस दर्ज होने के बाद पठानमाजरा ने कहा था कि वे मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सकते हैं, मैं जेल में रह सकता हूं, लेकिन मेरी आवाज को दबाया नहीं जा सकता।  हिरासत में लेने से पहले पठानमाजरा ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि पंजाब पुलिस ने मेरी पूर्व पत्नी से जुड़े एक पुराने मामले में IPC की धारा 376 (रेप) के तहत केस दर्ज किया है। दिल्ली की आप टीम पंजाब पर हावी होने की कोशिश कर रही है और मेरी आवाज दबाई जा रही है। पठानमाजरा ने सभी मंत्रियों व विधायकों से जागने की अपील की और कहा कि अगर वे आज नहीं जागे तो उनका कुछ नहीं बनेगा। उन्होंने लोगों से उनके उठाए मुद्दे को सही लगने पर वीडियो को शेयर करने और पटियाला डीसी और एसएसपी के कार्यालय को घेरने की अपील की। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली वाले पंजाब पर राज कर रहे हैं और उन्हें सरकार चलानी नहीं आती।

पठानमाजरा पर 2022 में उनकी दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने पहली शादी छिपाने और मारपीट का आरोप लगाया था। इसके अलावा, एक कथित अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद भी वे सुर्खियों में रहे थे। हरमीत सिंह पठानमाजरा के वकील बिक्रमजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 1 सितंबर 2025 को पटियाला पुलिस ने पठानमाजरा के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह केस जीरकपुर की एक महिला की शिकायत पर हुआ है। महिला ने कहा है कि वह और पठानमाजरा 2013-14 में सोशल मीडिया पर मिले थे और 2021 में शादी कर ली थी। भुल्लर का कहना है कि उस महिला के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत 4-5 केस दर्ज हैं।    दरअसल रविवार को पठानमाजरा ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पर उनके अनुरोध के बावजूद नदियों, खासकर तंगरी नदी की सफाई और गाद निकालने जैसे कदम न उठाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि सरकार को लोगों की बात सुननी चाहिए, वरना वे हमें पीटेंगे। पठानमाजरा ने यह भी आरोप लगाया था कि पार्टी प्रशासन को दुरुस्त करने के बजाय पंजाब के विधायकों को दबाने की कोशिश कर रही है। विधायक ने कहा था कि उन्होंने पंजाब विधानसभा में कई बार यह मुद्दा उठाया, ज्ञापन दिए और प्रमुख सचिव (जल संसाधन) कृष्ण कुमार से कई बार व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की, लेकिन एक भी सार्थक कदम नहीं उठाया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *