जगदीप सिंह की बात करें तो वह बीते लगभग 20 सालों से पंजाब पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। एक तरफ हम जगदीप सिंह की लंबाई की तारीफ कर रहें हैं, वहीं दूसरी तरफ देखा जाऐ तो जगदीप सिंह की जिंदगी आसान नहीं है। जगदीप सिंह न तो अपनी पसंद के कपड़े पहन सकते व न ही जूते। क्योंकि उनकी साइज के कपड़े व जूते मिलते ही नहीं हैं। उनके जूतों का साइज 19 नंबर है जो दुकान में नहीं मिलता है। वह अपने दोस्तों से विदेश से अपने लिए कपड़े व जूते मंगवाते हैं। वैसे वह अपने कपड़े टेलर से भी सिलवा कर पहनते हैं। इतना ही नहीं जगदीप अपनी अधिक लंबाई की वजह से बस व ऑटो रिक्शा में भी सफर नहीं कर पाते हैं। जगदीप ने काफी समय तक पुलिस विभाग में काम किया. इसके बाद उन्हें ट्रैफिक पुलिस में भेज दिया गया। जगदीप के बारे में सबसे खास बात यह है कि वह कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। जगदीप सिंह रंग दे बसंती, फिर हेराफेरी, तीन थे भाई व वेलकम न्यूयॉर्क जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं। इसके अलावा वह America’s Got Talent में भी हिस्सा ले चुके हैं।

अजब-गजब…ग्रेट खली से भी लंबे हैं पंजाब पुलिस के 7 फीट 6 इंच के जगदीप सिंह
बाजार से नहीं मिलते उनके साइज के कपड़े, किसी दुकान में नहीं मिलता उनका 19 नंबर का जूता
रंग दे बसंती, फिर हेराफेरी, तीन थे भाई व वेलकम न्यूयॉर्क जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं जगदीप सिंह
टाकिंग पंजाब
पंजाब। आप सभी ने भारत के ग्रेट खली के बारे में सुना होगा कि वह रेसलर रहे हैं व उनकी लंबाई भी 7 फुट से ज्यादा है। लेकिन एक व्यक्ति ऐसा है जो कि पंजाब का कहने वाला है व ग्रेट खली से भी लंबा है। आपको हैरानी तो होगी लेकिन यह सच्चा है कि पंजाब के रहने वाले व पंजाब पुलिस में नौकरी करने वाले जगदीप सिंह लंबाई में ग्रेट खली को भी मात देते हैं। जगदीप सिंह लंबाई के मामले में खली से भी 5 इंच अधिक लंबे हैं। माना जाता है कि पंजाब पुलिस के जगदीप सिंह दुनिया के सबसे लंबे पुलिस वाले हैं। लंबाई में तो जगदीप सिंह ने द ग्रेट खली को भी पछाड़ दिया है। खली की लंबाई 7 फीट 1 इंच है, जबकि जगदीप की लंबाई 7 फीट 6 इंच है। जगदीप की उम्र 37 साल है व उनका वजन 190 किलोग्राम से भी ज्यादा है। जदगीप इतने लंबे हैं कि अगर वह सीधे खड़े होकर हाथ ऊपर करें तो उनका हाथ छत को छू जाता है।