देश के लोगों को फिर से डराने लगा कोरोना..देश में 4 करोड़ 39 लाख के करीब पहुंची संक्रमित संख्या

आज की ताजा खबर स्वास्थय
Spread the love

गुरुवार को भारत में मिले 20 हजार नए कोरोना संक्रमित मरीज..ईएनटी स्पैशलिस्ट डॉ. संजीव शर्मा ने कहा, सख्ती से काम ले सरकार 

टाकिंग पंजाब 

चंडीगड़। देश के साथ साथ पंजाब में भी कोरोना का आंकड़ा एक बार फिर से डराने लग पड़ा है। देश में जहां एक तरफ मंकीपॉक्स की परेशानी खड़ी हो गई है, उस पर से कोरोना के बढते केसों ने ​विभाग की परेशानी बड़ा दी है। पंजाब की बात करें तो इस समय पंजाब में 771997 कोरोना के कुल केस आए जिनमें से 7089 एक्टिव केस कहे जा रहे हैं। अगर आज पंजाब में आए नए कोरोना केस की बात करें तो 28 जुलाई को 584 केस सामने आए हैं जो कि कल आए केस से  148 सेक ज्यादा हैं। बुधवार 27 जुलाई को 436 केस सामने आए थे।  ट्राइसिटी मोहाली, पंचकूला व चंडीगढ़ की बात करें तो यहां बुधवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई। मरने वाले 75 साल के बुजुर्ग की इलाज दौरान मौत हो गई। वह सांस की गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। उन्होंने कोरोना टीके की सभी खुराक भी लगवा रखी थी। इन तीन शहरों में 367 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। मोहाली में सर्वाधिक 131, पंचकूला में 119 और चंडीगढ़ में 117 संक्रमित मिले हैं।

कोरोना को लेकर पूरे देश की बात करें तो भारत में गुरुवार को नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई। अब देश भर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 39 लाख 59 हजार 321 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1.46 लाख से ऊपर पहुंच गई। देश के 9 राज्यों में कोरोना के आंकड़ें तो अब डराने लगे हैं। देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज महाराष्ट्र में सामने आए। यहां 2138 नए मरीज मिले हैं। केरल में 2130, पश्चिम बंगाल में 1213, तमिलनाडु में 1803, कर्नाटक में 1624 कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं ओडिशा में 1174, दिल्ली में 1066, हिमाचल में 916 व गुजरात में 979 नए मरीज मिले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 20,557 नए मामले आए जबकि 45 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5 लाख 26 हजार 212 पर पहुंच गई। आंकड़ों के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 1 लाख 46 हजार 322 पर पहुंच गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। इसके अलावा अब तक 4 करोड़ 32 लाख 86 हजार 787 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ भी हो चुके हैं।

स्वास्थय विभाग व सरकार करे सख्ती, लोग भी समझे जिम्मेदारी – डॉ. संजीव शर्मा    

पंजाब में बढते कोरोना के केसों पर चिंता व्यक्त करते हुए ईएनटी स्पैशलिस्ट डॉ. संजीव शर्मा का कहना है कि कोरोना को लेकर पंजाब सरकार व स्वास्थय विभाग को सख्ती करनी चाहिए। इसके अलावा लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर किसी व्यक्ति को कोरोना हो गया है तो उसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए परिवार व बाकी लोगों से दूर होकर क्वाटरीन हो जाना चाहिए। मास्क को लेकर सरकार को फिर से सख्त कदम उठाने होंगे नहीं तो यह बिमारी एक बार फिर से कहीं लोगों के लिए मुसिबत न बन जाए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह मास्क का इस्तेमाल जरूर करें ताकि इस बिमारी को फैलने से रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *