पीसीए के सभी जिला अध्यक्षों व महासचिवों ने की आईएएस से मुलाकात

आज की ताजा खबर स्वास्थय
Spread the love

आईएएस अभिनव त्रिखा ने धैर्यपूर्वक बिंदु से नीति का अध्ययन करने का दिया आश्वासन

टाकिंग पंजाब

जालंधर। पीसीए के सभी जिला अध्यक्षों व महासचिवों विधायक की सिफारिश के अनुसार औषधि विभाग के निमंत्रण पर आज ही जीएस चावला अमरदीप सिंह व अन्य सदस्यों को आयुक्त द्वारा आमंत्रित किया गया है, उन्होनें आईएएस अभिनव त्रिखा से मुलाकात की।

उन्होनें धैर्यपूर्वक बिंदु से नीति का अध्ययन करने का आश्वासन दिया। ऑनलाइन खिलाड़ियों द्वारा दुकानें खोलने के संबंध में विशेष रूप से पैरा नंबर 4 पर आपत्तियां एनजीओ के चेन स्टोर, नेटमेड, केस अपोलो शॉप्स जन औषदी व जेनेरिक स्टोर नारकोटिक ड्रग्स बेचने वाले अस्पतालों में ड्रग्स बेचने और कंपनियों से सीधे खरीदारी करने पर भी चर्चा हुई।

सचिव स्वास्थ्य पंजाब संजीव गर्ग ने जल्द ही संयुक्त आयुक्त एस गुरविंदर सिंह, अमित दुग्गल, नरेश जिंदल, राजीव जैन, सुदर्शन चौधरी एसजेएस चावला व पीसी एविक्रम ठाकुर के साथ मीटिंग करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *