घरों को तोड़े जाने पर जताया दुख..कहा, केंद्र सरकार के समक्ष भी उठाएंगे मामला
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लतीफपुरा में बे-घर हुए लोगों के पास राजनीतिक दलों के नेताओं का पहुंचना जारी है। कुछ दिन पहले अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल, पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग व अन्य कई नेता इन बे-घरो को घर दिलवाने का आश्वासन दे चुके हैं। दो दिन पहले तो होशियारपुर से सांसद व केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश भी लतीफपुरा जाकर लोगों को इंसाफ दिलाने की बात कर चुके हैं। हालांकि इस मामले के तूल पकड़ते ही सरकार ने लतीफपुरा वासियों को 2 बीएचके फ्लैट देने का ऑफर दिया था, लेकिन लतीफपुरा वासियों का कहना था कि वह 70 साल से ज्यादा समय से यहां रह रहे हैं। वह इस जगह को छोड़कर कहीं नई जाएंगे व लतीफपुरा में ही अपने घर बनाएंगे। इसके बाद लोगों ने सरकार की इस ऑफर को नकार दिया था।
आज इन लोगों से सहानुभूति जताने के लिए एससी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला भी तलीफपुरा पहुंचे। उन्होंने लोगों के बीच बैठकर उनकी बात सुनी व बोले कि वह भी यहीं पर पढ़े हैं। पत्रकारों से बात करते हुए एससी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला ने कहा कि अभी वह प्रशासन के अधिकारियों से बात करेंगे। तीफपुरा के लोगों के साथ किसी भी सूरत में धक्का नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह यहां पर लोगों के मकान गिराए जाने का मामला केंद्र सरकार के समक्ष में भी उठाएंगे।
सांपला ने इस संबंध में बात करने के लिए पंजाब के मुख्य सचिव, स्थानीय निकाय सचिव, जालंधर के डीसी, पुलिस कमिश्रर, नगर निगम आयुक्त और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी की 10 जनवरी 2023 को आयोग के दिल्ली स्थित कार्यालय में बैठक बुलाई है। दूसरी तरफ लतीफपुरा से लोगो में सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि उनके घर टूटने के बाद सभी पार्टीयो के नेता तो उनका दुख बांटने आ रहे हैं, लेकिन सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का कोई नेता उनसे मिलने आज तक नहीं पहुंचा है। इससे लोगों के दिलों में आप के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है।