इंडियन ऑयल पंजाब स्टेट व इंटर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू.. पंजाब के 300 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

आज की ताजा खबर खेल
Spread the love

बैडमिंटन चैंपियनशिप फाईनल में लुधियाना को हरा जालंधर ने जीता टीम इवेंट का खिताब

टाकिंग पंजाब

जालंधर। रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन (डीबीए) की तरफ से करवाई जा रही इंडियन ऑयल पंजाब स्टेट व इंटर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। इस  चैंपियनशिप में पंजाब के विभिन्न शहरों से 300 खिलाड़ी व टीम इवेंट में 10 टीमें भाग ले रही हैं। इस इवेंट का फाइनल शुक्रवार को जालंधर व लुधियाना के बीच खेला गया। इस फाइनल मुकाबले में जालंधर ने लुधियाना को 3-1 से हराकर टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया।

डीबीए के सचिव व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना ने कहा कि चैंपियनशिप के अन्य फाइनल मुकाबले 29 को जनवरी को खेले जाएंगे व उसी दिन विजेताओं को डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह व इंडियन ऑयल के डिविजन हेड राजन बेरी नकद व अन्य पुरस्कार प्रदान करेंगे। रितिन खन्ना ने कहा कि चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ी पुणे में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर अंतरिम समिति के सदस्य नरेश बुधिया, कुसुम केपी, राकेश खन्ना, हरप्रीत सिंह, धीरज शर्मा व अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *