सुसाइड नोट में पूर्व विधायक का भी लिखा नाम.. कहा पूर्व विधायक ने इतना तंग किया कि मुझे यह सब करना पड़ा..
टाकिंग पंजाब
जालंधर। कांग्रेस के निर्वर्तमान पार्षद विक्की कालिया ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था। यह सुसाइड नोट विक्की कालिया के घर वालों ने पुलिस को सौप दिया है। विक्की कालिया के घर वालों ने पूर्व विधायक व मौजूदा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस सुसाइड नोट में विक्की कालिया ने पूर्व विधायक के डी भंडारी समेत कई लोगों के नाम लिखें है। इन सभी पर विक्की कालिया ने उन्हें तंग परेशान करने के आरोप लगाए है। इस सुसाइड नोट में ओर भी कई नाम लिखें है। विक्की कालिया ने पूर्व विधायक के साथ राज कुमार व उनकी पत्नी अंजू, आकाश शर्मा, जतिन्दर चोपड़ा, गिन्नी चोपड़ा, राजन, कृतिका, अश्वनी, विनोद, राकेश मल्होत्रा, जै महेंदरु आदि के नाम भी लिखें है। सुशील कालिया के आत्महत्या करने के बाद अस्पताल पहुँचे नार्थ हल्के से कांग्रेस विधायक बावा हेनरी ने इसको कत्ल बताया है। उनका कहना है कि पिछले कुछ समय से कुछ लोगों ने सुशील कालिया को बहुत परेशान कर रखा था।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सुशील कालिया को कुछ लोगों ने फ़ोन करके, उन पर दबाव बना कर इतना परेशान कर दिया कि सुशील कालिया का कत्ल हो गया। उन्होंने कहा कि सुशील कालिया तो अब नहीं रहे लेकिन मेरी सरकार से बेनती है कि इस मौत के जो भी जिम्मेदार है, उन सभी पर सरकार कार्रवाई करें व सुशील कालिया के परिवार व उनके परिजनों को इंसाफ जरूर दिलाये।
उधर इन आरोपों के बीच पूर्व विधायक के डी भंडारी ने कहा है कि उन पर लगाए गए आरोप सही नहीं है। उनकी तो काफ़ी सालों से विक्की कालिया के साथ बात तक नहीं हुई है। विक्की कालिया 2017 में ही उनसे अलग हो गए थे। उनके पास कुछ सोसाइटीयों ने शिकायत की थी कि ग्रांट का दुर्पयोग हुआ है। उन्होंने तो सोसाइटी के साथ जाकर डिप्टी कॉमिशनर के पास शिकायत दर्ज करवाई थी। उसके बाद कानून अपना काम कर रहा था, मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है।
उधर दूसरी तरफ सुसाइड नोट में विक्की कालिया ने लिखा है, वो आप इस सुसाइड नोट में देख सकते है…