अकाली दल सुप्रीमो ने साधा सीएम भगवंत मान व केजरीवाल पर निशाना

आज की ताजा खबर पंजाब
Spread the love

कहा, पंजाब के मामलों को चलाने के लिए मान क्यों दे रहे है वे आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अनुमति

जालंधर। शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आप को निशाने पर लेते हुए कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान कह रहे हैं कि राज्य के राज्यपाल उनसे कोई सवाल नही कर सकते, क्योंकि वह ‘चुने हुए’ यां ‘‘निर्वाचित’ नही हैं, लेकिन उन्हे बताना चाहिए कि पंजाब के मामलों को चलाने के लिए वे आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अनुमति क्यों दी जा रही हैं ?

  अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या अरविंद केजरीवाल पंजाब से चुने गए हैं ? उन्होने कहा कि इसी तरह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, जोकि पंजाब से नही चुने गए थे, ने राज्य की आबकारी नीति तैयार की थी। उन्होने कहा कि यहां तक कि राघव चडडा सीधे तौर पर पंजाबियों द्वारा नही चुने गए फिर भी सिविल और पुलिस पोस्टिंग के निर्णय क्यों ले रहे हैं।  उधर दूसरी तरफ पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर साल 2021 में डीसी के आदेशों की उल्लंघना के संबंध में केस दर्ज किया गया था व इस मामले में सुखबीर बादल ने हाईकोर्ट में दर्ज एफआईआर को रद् करने की मांग की थी। अब आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई हुई है।     इससे पहले हाईकोर्ट ने सुखबीर बादल के केस रद की मांग पर मामले की सुनवाई को 15 फरवरी तक स्थगित कर दिया था। आपको बता दें कि पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने 1 जुलाई 2021 को अमृतसर दौरे के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्यास नदी में अवैध खनन का आरोप लगाया था। जिसके तुरंत बाद उन्होंने पूर्व विधायक विरसा सिंह वल्टोहा के साथ ब्यास नदी का दौरा किया था।      सुखबीर बादल ने मीडिया के सामने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों से बेपरवाह होकर माइनिंग के आरोप लगाए थे।  पुलिस ने सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ माइनिंग के आरोप लगाने के दिन ही आईपीसी की धारा 269, 270, 188, 341, 506 व 3 के तहत डीसी के आदेश के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *