राहुल गांधी की सजा खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा 

आज की ताजा खबर देश
Spread the love

माननीय सुप्रीम कोर्ट 5 अप्रैल को करेगी मामले की सुनवाई..कांग्रेसी सांसद बोली, मैं भी करूंगी पीएम पर मानहानि का केस

टाकिंग पंजाब 

नईं दिल्ली। राहुल गांधी को मानहानि मामले में मिली 2 साल की सजा के बाद विपक्षी दलों ने शुक्रवार बैठक की। कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है व इसके साथ ही कांग्रेस ने विजय चौक तक पैदल मार्च भी निकाला। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शाम 5 बजे हाईलेवल मीटिंग करेंगे, जिसमें सभी राज्यों के अध्यक्ष व बड़े नेता मौजूद रहने का अनुमान है। इसके अलावा 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अब यह क्यास भी लगाए जा रहे हैं कि क्या  राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या राहुल की संसद सदस्यता चली जाएगी।    इन दलों का आरोप है कि केंद्र सरकार सीबीआी व ईडी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष के नेताओं काे टारगेट कर रही है। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट 5 अप्रैल को होनी है। उधर लोकसभा में आज राहुल गांधी के ब्यान को लेकर फिर हंगामा हुआ। एक तरफ जहां पक्ष लोकसभा में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने की मांग कर रहा था, वहीं विपक्ष ने अडाणी मामले पर जेपीसी की जांच को लेकर हंगामा किया। हंगामा इतना बढ़ गया कि राज्यसभा की कार्रवाई को दोपहर 2.30 बजे तक स्थगित करना पड़ा। बता दें कि बजट सत्र का दूसरा फेज 13 मार्च से शुरू हुआ था और यह 6 अप्रैल तक चलना प्रस्तावित है।    उधर राहुल गांधी पर हुए मानहानि के केस व उनको हुई सजा के बाद कांग्रेसी सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी भड़क गई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मानहानि का केस करने की धमकी दे डाली है। रेणुका चौधरी ने एक ट्वीट कर कहा है कि ‘इस क्लासलेस अहंकारी ने मुझे राज्यसभा में शूर्पणखा कहा था। मैं उसके खिलाफ मानहानि का केस करूंगी। अब देखेंगे कि अदालतें कितनी तेजी से एक्शन लेंगी।’ रेणुका ने अपने ट्वीट में वीडियो क्लिप भी शेयर की है। रेणुका ने पूछा था कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में मेरी तुलना शूर्पणखा से की थी, तब मीडिया कहां थी ?      हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने रेणुका के दावे को झूठा बताया था व कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें शूर्पणखा कभी नहीं कहा। दरअसल, 7 फरवरी 2018 में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर पीएम मोदी के अपना पक्ष रखने दौरान रेणुका चौधरी काफी तेज आवाज में हंसने लगीं। इस बीच सभापति उन्हें टोका तो पीएम मोदी ने कहा कि ‘सभापति जी आपसे मेरी विनती है कि रेणुका जी को कुछ मत कहिए। रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज मिला है। यह विवाद उस समय ओर बढ़ गया, जब किरेन रिजिजू ने पीएम के साथ शूर्पणखा का वीडियो शेयर कर दिया था। इस पर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताते हुए माफी की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *