सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा बस स्टैंड पर सफाई अभियान का आयोजन

शिक्षा

यदि हम अपने आसपास साफ- सफाई रखेंगे तो देश की सुंदरता बढ़ेगी- डॉ. मनबीर सिंह

टाकिंग पंजाब

जालंधर।  सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (मकसूदां कैंपस) ने बस स्टैंड पर सफाई अभियान का आयोजन किया। सीटीआईएचएम के प्रिंसिपल रोहित शर्मा के साथ होटल मेनेजमेंट और टूरिज्म विभाग के 50 से अधिक छात्रों ने स्वच्छता के  बारे में जागरूकता फैलाने की पहल की। इस अभियान का मुख्य उदेश लोगों को साथ लाकर स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने है। इस समय यह वर्तमान की आवश्यकता है। इस मौके पर छात्र- छात्राओं ने शहर के बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्र की सफाई का बीड़ा उठाया।      इस गतिविधि के माध्यम से, छात्रों ने टीमवर्क के महत्व के बारे में जाना, कूड़े के खतरों को समझा, कूड़े से निपटने के तरीके सीखे और स्वच्छता अभियान में  योगदान दिया। इस अभियान का समर्थन करते हुए सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक डॉ. मनबीर सिंह ने कहा कि अगर हम अपने आसपास साफ- सफाई रखेंगे तो देश की सुंदरता बढ़ेगी। टीम सीटी हमेशा ही ऐसी गतिविधियां करती रहती है जिससे छात्र प्रेरित हों और एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य भी निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *