सीटी ग्रुप ने एलुमनी एक्सीलेंस अवार्ड 2023 का किया आयोजन

शिक्षा

यह एलुमनाई मीट हमारे लिए अपने पूर्व छात्रों से मिलने का अच्छा मौका- डॉ. मनबीर सिंह

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, नॉर्थ कैंपस-मकसूदा व साउथ कैंपस- शाहपुर के अलग-अलग बैच के छात्रों की यादों को ताजा करने के लिए एलुमनी एक्सीलेंस अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दुनिया भर से 350 से अधिक छात्र पहुंचे। पास आउट छात्रों ने अपनी यादों और अनुभवों को दोस्तों, सहपाठियों और शिक्षकों के साथ साझा किया । इस मेगा अवार्ड इवेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले पास-आउट छात्रों को अपने पलों को फिर से जीने और दोस्तों, शिक्षकों और उनके शैक्षिक क्षेत्र से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करना था।            कार्यक्रम की शुरुआत मॉडरेटर डॉ. विनीत कुमार द्वारा औपचारिक स्वागत से हुई, इसके बाद सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी, कैंपस डायरेक्टर, डॉ. गुरप्रीत सिंह व डा.योगेश छाबड़ा ने आये मेहमानों से अपने विचार सांझा किये। विभिन्न पदों पर कार्यरत पूर्व छात्रों ने अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं। इनमें पंजाबी संगीत उद्योग के प्रिंस आदि के नाम शामिल थे। 2009 फार्मेसी बैच के पूर्व छात्र नीतीश भारद्वाज ने कहा कि सीटी ग्रुप से जुड़े होना अपने आप में गर्व की बात है। पूर्व छात्रा हिमानी ने साझा किया कि सीटी में अपनी यात्रा का वर्णन करना बहुत मुश्किल है। उनकी यात्रा सांस्कृतिक साझेदारी, सह-सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ साथ मूल्यों से भरी रही है।       सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी, मैनेजिंग डिरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, कैंपस डायरेक्टर डॉ. गुरप्रीत सिंह, एडमिशंस डिरेक्टर विनीत ठाकुर व छात्र कल्याण विभाग के डिप्टी डीन डॉ. अर्जुन सिंह ने पूर्व छात्रों को धन्यवाद दिया और उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना की। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डिरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह ने कहा कि यह एलुमनाई मीट हमारे लिए अपने पूर्व छात्रों से मिलने का अच्छा मौका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *