क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष 300 विश्वविद्यालयों में शामिल होने पर हमें बहुत गर्व है- डॉ. अशोक मित्तल
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने विषय केआधार पर क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग- 2023 के शीर्ष 300 विश्वविद्यालयों की लीग में प्रवेश कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 2023 के लिए रैंकिंग हाल ही में घोषित की गई है, और एलपीयू को फार्मास्युटिकल और फार्माकोलॉजी विषय के लिए दुनिया के शीर्ष 300 विश्वविद्यालयों में और भारत में 9वां स्थान मिला है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित रैंकिंग में से एक है और यह अकादमिक प्रतिष्ठा, नियुक्ति प्रतिष्ठा, अनुसंधान प्रभाव और अंतर्राष्ट्रीयकरण सहित प्रदर्शन संकेतकों पर आधारित है। इस रैंकिंग द्वारा विभिन्न विषयों में दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों का व्यापक आंकलन किया जाता है। एलपीयू के चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष 300 विश्वविद्यालयों में शामिल होने पर हमें बहुत गर्व है। यह तभी संभव हुआ है जब हमने अपने विद्यार्थियों को सर्वोत्तम शिक्षा, नवाचार और अनुसंधान में कुशल प्रशिक्षण दिया है। हम इसी तरह उत्कृष्टता के लिए अपना प्रयास जारी रखेंगे और एलपीयू को विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में काम करेंगे।