छात्राओं को जरूरतमंद लोगों को फ्री लीगल सहायता उपलब्ध करवाने के लिए किया गया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय के लीगल लिटरेसी क्लब की ओर से प्रिंसिपल प्रो.डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में जिला लीगल सर्विस अथारिटी, जालंधर के तत्त्वावधान में ऑनलाइन जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन सीजेजेडी शगुन उपस्थित थे। उन्होंने छात्राओं को बताया कि किस प्रकार समाज के विभिन्न वर्गों को लंबे समय से लम्बित मामलों को हल करने के लिए लीगल सहायता उपलब्ध करवाई जाती है।
उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि वह अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों को फ्री लीगल सहायता के बारे में जागरूक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया महंगी होने के कारण बहुत से गरीब लोग इसका लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इस प्रकार फ्री लीगल सहायता के बारे में बताकर लोगों की मदद की जा सकती है। छात्राओं ने बढ़-चढ़कर इस सेशन में भाग लिया। इस अवसर पर डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया, इंचार्ज लीगल लिटरेसी क्लब अलका शर्मा व इंचार्ज उन्नत भारत अभियान डॉ.मीनाक्षी दुग्गल मेहता भी उपस्थित थे।