टाकिंग पंजाब
जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन व लोहारां के छात्रों ने शूटिंग प्रतियोगिता व बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार जीत हासिल की है। पीएपी शूटिंग रेंज में जालंधर डिस्ट्रिक्ट शूटिंग चैंपियनशिप 2022-23 का आयोजन किया गया, जिसमें इनोसेंट हार्ट्स स्कूल की कक्षा आठवीं की छात्रा आकांक्षा ने सब यूथ कैटेगिरी के अंतर्गत दो गोल्ड मेडल जीतकर व ग्यारहवीं कक्षा नॉन मेडिकल की भव्या कपूर ने सब यूथ कैटेगिरी में दो ब्रोंज मेडल जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। दोनों छात्राओं ने मोहाली में होने वाले पंजाब राज्य-स्तरीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। कक्षा दसवीं के छात्र प्रणव संदल(लोहारां) ने सब यूथ कैटेगिरी के अंतर्गत खेलकर कांस्य पदक पर कब्जा किया।
इनोसेंट हार्ट्स के छात्र दिव्यम सचदेवा ने डकोली (जीरकपुर) में आयोजित डकोली ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में ब्वॉयज सिंगल (बीएस)-15 व ब्वॉयज डबल (बीडी)-15 कैटेगिरी में दो गोल्ड मेडल व ब्वॉयज सिंगल(बीएस)-19 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। इस अवसर पर मैनेजमेंट के सदस्यों व ग्रीन मॉडल टाउन स्कूल के प्रिंसिपल राजीव पालीवाल व लोहारां स्कूल की प्रिंसिपल शालू सहगल ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी व उन्हें अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।