औछी राजनीति कर रही मौजूदा सरकार- मनोरंजन कालिया
टाकिंग पंजाब
जालंधर। भाजपा के एक कार्यकर्ता को रामामंडी पुलिस द्वारा सुबह तड़के उठा ले जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में आज पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरना दिया व जमकर नारेबाजी की। पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने कहा कि मौजूदा सरकार औछी राजनीति कर झूठे केस बनवा कर अच्छा नहीं कर रही है। वहीं पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि पुलिस कमिश्नर तुरंत राजा को छोड़ने के आदेश जारी करें। इस धरने में कैंट से पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ व भाजपा के जिला प्रधान सुशील शर्मा ने भी भाग लिया।
दरअसल, पुलिस के पास भाजपा कार्यकर्ता के पड़ोस में ही रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि राजा ने उसके साथ मारपीट की व उसके कपड़े फाड़े हैं। पुलिस कमिश्नर के पास मामला पहुँचते ही उन्होनें इस मामले में सच्चाई जानने के लिए जांच के आदेश दिए थे। लेकिन अचानक पुलिस ने जांच शुरू होने से पहले ही राजा को सुबह तड़के घर से उठा लिया जिस कारण भाजपाईयों में काफी रोष है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि स्थानीय विधायक के दबाब में आकर पुलिस ने राजा को घर से उठाया है। जबकि उस पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।