भाजपा के गड़ में आप की सर्जीकल स्ट्राईक.. कट्टर भाजपा नेता मोहिंदर भगत हुए आप में शामिल 

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स
वैस्ट हल्के में सबसे ज्यादा हो रहा फेरबदल…पहले शीचल अगुंराल, फिर सुशील रिंकू व अब मोहिंदर भगत हुए आप में शामिल
टाकिंग पंजाब

जालंधर। राजनीति में क्या क्या हो सकता है, यह सोचा नहीं जा सकता व जो नहीं सोचा होता वह भी इस राजनीति में हो जाता है। जी हां. जालंधर में होने वाले लोकसभा उप चुनाव को लेकर कुछ ऐसा ही हो रहा है। एक दूसरे के कट्टर राजनीतिक दुश्मन रहे नेता एक ही पार्टी में आकर एक दूसरे का साथ देने के लिए कसमें खा रहे हैं। सबसे ज्यादा ट्विस्ट वैस्ट हल्के में देखने को मिल रहा है, जहां पर विपक्षी पार्टीयों के नेताओं का आप में आना लगातार जारी है। आम आदमी पार्टी चुनावों लगातार जोड़तोड़ की राजनीति में लगी हुई है।      इसके चलते एक बड़ा धमाका करते हुए आप ने कांग्रेसी से पूर्व विधायक सुशील रिंकू को आप में शामिल कर उप लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बना दिया था, लेकिन सूत्रों की माने तो अब आप ने भाजपा पर भी सर्जीकल स्ट्राईक करते हुए कट्टर भाजपाई रहे भगत चूनी लाल के बेटे व भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहिन्द्र भगत को भी झाड़ू पकड़ा दिया है। पता चला है कि मोहिन्द्र भगत आप जॉइनिंग कर चुक हैं व जल्द इसकी घोषणा हो सकती है। मोहिन्द्र भगत, जिन्होंने आप का दामन थाम लिया है, वह भाजपा की टिकट से जालंधर वेस्ट में दो बार चुनाव लड़े, लेकिन दोनों बार ही हार गए।     मोहिन्द्र भगत के पिता भगत चुनी लाल अकाली भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं, लेकिन आप की हवा में यह कट्टर भाजपा नेता भी बह निकले हैं। भाजपा नेता रहे मोहिंदर भगत पहले नेता नहीं है, जिन्होंने भाजपा छोड़ आप का झाड़ी थामा है। इससे पहले वैस्ट हल्के से शीतल अगुंराल भी आप की छत्तरछाया में चुनाव लड़कर विधायक बन चुके हैं। उनके अलावा पूर्व डिप्टी मेयर कमलजीत भाटिया, हरजिन्द्र लाड्डा, मेजर सिंह समेत एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेसी, अकाली पार्षद आप में शामिल हो चुके हैं। अब खबर है कि कुछ ही समय में अकाली दल का एक ओर बड़ा नेता आप में शामिल हो सकता है। फिलहाल इस चुनाव को लेकर जोड़-तोड़ की राजनीति जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *