आम आदमी पार्टी के वार्ड 69 के इंचार्ज बब्बू सिढ़ाना ने किया इलाके में विकास करवाने का वादा..
टाकिंग पंजाब
जालंधर। आज गुरदेव नगर गुरूद्दारा सिंह सभा वाली रोड जो काफी समय से खराब थी को दिनेश ढल्ल हल्का इंचार्ज आम आदमी पार्टी जालंधर नार्थ ने पीसीसी डलवाने के काम का उद्घाटन करवाया। उनके साथ मे बब्बू सिढ़ाना, (आम आदमी पार्टी इंचार्ज वार्ड नं 69, राजू गिल, विक्की भाटिआ, भूपिंदर गोल्डी, ओम प्रकाश गुम्बर, हबंश घई ,सुभाष वर्मा, करतार सिंह, हरजीन्दर सिंह, कश्मीरी लाल, सोनू सोहता, सचिन जैन, राज कुमार, रजनीश जिंदल, कुलदीप सिंह व अन्य मोहल्ला निवासी मौजूद रहे। इस दौरान गुरदावारा समिति ने खास तौर पर दिनेश ढल्ल का धन्यवाद भी किया ओर उन्हें सम्मानित भी किया।