इंद्रवंश सिंह चड्ढा ने आप सुप्रीमों, सीएम मान व महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक का किया धन्यवाद…
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी व्यापार एवं उद्योग विंग के जिला अध्यक्ष एस इंद्रवंश सिंह चड्ढा ने पंजाब भवन चंडीगढ़ में आयोजित एक समारोह में पंजाब राज्य व्यापारी आयोग के सदस्य के रूप में कार्यभार संभाला। माननीय विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने पंजाब राज्य व्यापारी आयोग के अध्यक्ष अनिल ठाकुर, आम आदमी पार्टी व्यापार और उद्योग विंग के प्रदेश अध्यक्ष रमन मित्तल, अध्यक्ष नील गर्ग की उपस्थिति में इंद्रवंश सिंह चड्ढा को आधिकारिक तौर पर नियुक्त किया और सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त सचिव ट्रेड इंडस्ट्री विंग रिक्की मनोचा, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदीप दुग्गल, सचिव शाम मिट्ठू, जिला उपाध्यक्ष केके वर्मा, सुखविंदर सिंह, जसपाल सिंह, परमजीत सिंह लधर, आम आदमी पार्टी ट्रेड एंड इंडस्ट्री विंग की प्रदेश और जिला टीमें और व्यापार मंडल, उत्पाद एवं कराधान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। नवनियुक्त सदस्य इंद्रवंश सिंह चड्ढा ने जिम्मेदारी देने पर राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक को धन्यवाद दिया व उन्होंने पार्टी हाईकमान को आश्वासन दिया कि वह व्यापारी समुदाय के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।