बोले, उनके पिता को किया इमोशनल ब्लैकमेल ..वह आज कॉन्फ्रेंस कर खोलेंगे सारा कच्चा चिट्ठा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। भाजपा नेता मोहिंदर भगत के आप में जाने के बाद भाजपा नेताओं की तरफ से उनके घर पर करवाई गई प्रैस वार्ता पर मोहिंदर भगत गुस्साए नजर आ रहे हैं। उनका आरोप है कि भाजपा नेताओं ने उनके पूर्व मंत्री बुजुर्ग पिता को इमोशनल ब्लैकमेल किया व जबरदस्ती कॉन्फ्रेंस करवाई है। भाजपा में अपना पूरा जीवन व्यतीत करने वाले मोहिंदर भगत ने झाड़ू थाम लेने पर कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से घर में सलाह मशविरा करने के बाद ही आम आदमी पार्टी जॉइन की है। आज जिन भाजपा नेताओं ने उनके घर पर आकर उनके पिता को इमोशनल ब्लैकमेल किया है, उनमें से कुछ नेताओं ने उन्हें हराने में भी अपनी भूमिका निभाई थी। हालांकि मोहिंदर भगत ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि पार्टी ने उन्हें पूरा मान सम्मान दिया लेकिन उन्होंने भी पार्टी के लिए दिन रात मेहनत की थी, लेकिन आज उनके घर पर उनके पिता से प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाने वाले वह लोग मौजूद थे जिन्होंने चुनाव में उनके खिलाफ काम किया था और पार्टी ने उन पर कोई एक्शन नहीं लिया। भाजपा नेताओं पर गुस्साए मोहिंदर भगत ने कहा कि वह आज कॉन्फ्रेंस भी करेंगे व सारी सच्चाई सबके सामने रखेंगे। वह उन सभी चेहरों को भी एक्सपोज करेंगे जिन्होंने उनकी विधानसभा चुनाव में खिलाफत की थी। उन्होंने कहा वह सारा कच्चा चिट्ठा खोलेंगे कि उन्हें कैसे और किन हालात में पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा लोकतंत्र में हर किसी को कहीं भी जाने की आजादी है। मोहिंदर भगत की इन बातों से लगता है कि वह अब भाजपा में वापस आने के मूढ़ में नहीं हैं। भाजपा ने कांफ्रैंस करके चूनी लाल की हमदर्दी तो हासिल कर ली, लेकिन मोहिंदर भगत को नाराज कर दिया है। अब देखना होगा कि मोहिंदर भगत कांफ्रैस करते हैं या नहीं व अगर करते हैं तो भाजपा के किन नेताओं का कच्चा चिठ्ठा खोलते हैं।