एचएमवी में एलुमनाई मीट पुनर्मिलन-2023 का आयोजन

शिक्षा

आप सबके शुभाषीश से एचएमवी संस्था अपने 97वें वर्षों का इतिहास रच रही है- प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय में एलुमनाई वैलफेयर एसोसिएएशन के संरक्षण में एलुमनाई मीट पुनर्मिलन-2023 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन उपस्थित रहीं। उनके साथ एचएमवी एलुमनाई वैलफेयर एसोसिएएशन की संरक्षिका डॉ. रश्मिी खुराना, यू.के. से एवं वाइस प्रेसीडेंट डा. सरोजनी गौतम शारदा एवं श्रीमती रमनप्रीत कौर, विशिष्ट सदस्य श्रीमती रविंदर बेदी, श्रीमती सुमन लता गोयल, श्रीमती सीमा सोनी, श्रीमती रोनिता चोपड़ा, श्रीमती श्वेता मेहता, सुश्री कुलविंदरदीप कौर एवं श्रीमती रमा चौधरी भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम गणमान्य सदस्यों द्वारा ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्ज्वलन के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।      इस अवसर पर विशिष्टरूप से एचएमवी से सेवानिवृत्त अध्यापकगण डॉ. राज शर्मा, श्रीमती कविता विज, सुश्री कुलविन्दर कौर, श्रीमती रमा चौधरी, श्रीमती स्नेह लता एवं श्रीमती सुदेश सुरी उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रम का आयोजन एच.एम.वी. एलुमनाई वेलफेयर एसोसिएशन के सलाहकार मैडम बीनू गुप्ता, सेक्रेटरी सविता महेंद्रू के संरक्षण में सम्पन्न हुआ। समस्त कार्यक्रम का आयोजन सलाहकार बीनू गुप्ता, सेक्रेटरी सविता महेंद्रू, ज्वाइंट सेक्रेटरी हरमनु, कोषाध्यक्ष काजल पुरी एवं अन्य संबंधित सदस्यों के संरक्षण में किया गया। एसोसिएशन की सलाहकार मैडम बीनू गुप्ता ने सभी गणमान्य सदस्यों का अभिनंदन करते हुए एचएमवी एलुमनाई वैलफेयर एसोसिएएशन की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि एलुमनाई मीट में भारत एवं विदेश से लगभग 150 से अधिक सदस्य प्रतिभागिता कर रहे हैं।         यह कार्यक्रम आजादी के 75वें वर्ष को समर्पित किया गया जिसमें सभी सदस्य भारत के विभिन्न राज्यों को प्रदर्शित करती वेशभूषा में नजर आए। मैडम सविता महेंद्रू ने नवनिवर्मित गर्वनर संघ से सभी को परिचित करवाया एवं सभी को उड़ान स्कॉलरशिप अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया। एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक व प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में संस्था की बेटियों का अपनी ही संस्था में स्वागत करते कहा कि यह आपकी कर्मभूमि रही है। आप सबके शुभाषीश से एचएमवी संस्था अपने 97वें वर्षों का इतिहास रच रही है। उन्होंने कहा कि यह समागम पुनर्मिलन के साथ-साथ अन्तर्मिलन का भी सुअवसर है।        इस अवसर पर स्वर्गीय श्रीमती कृष्णा ज्योति शारदा के शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान हेतु लाईफटाईम अचीवमैंट अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसे उनकी बेटियों डॉ. आभा पराशर एवं (रिटा.) प्रिंसिपल विभा शारदा ने ग्रहण कर गौरव अनुभव किया। डॉ. रमा चौधरी को एच.एम.वी. में शिक्षा ग्रहण करने वाले परिवार के रूप में सम्मानित किया गया। समागम के अन्त में सेवानिवृत्त अध्यापकों को सम्मानित कर भी अपने भाव प्रस्तुत किए गए। मॉडलिंग के अन्तर्गत विभिन्न उपनामों से प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। एच.एम.वी. गोल्डन अलुमनाई श्रीमती गुरविन्दर जीत कौर, एच.एम.वी. एलीजेंट एलुमनाई डॉ. संगीता अरोड़ा, एच.एम.वी. चार्मिंग एलुमनाई श्रीमती सीमा सोनी, एच.एम.वी. एलाइट एलुमनाई श्रीमती रोनिता चोपड़ा, एच.एम.वी यूनीक एलुमनाई श्रीमती प्रीति बाजवा, एच.एम.वी. एलुमनाई ग्रेशियस श्रीमती श्वेता मेहता, एच.एम.वी. एंथनिक एलुमनाई श्रीमती श्रीमती दीपिका दुआ चयनित हुई।       मेजर सुदेश पराशर को समयनिष्ठा (पन्चयुएल्टी) पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जजों की भूमिका मॉस कम्यूनिकेशन विभागाध्यक्षा श्रीमती रमा शर्मा, गणित विभागाध्यक्षा डॉ. गगनदीप व फैशन डिजाइनिंग विभागाध्यक्षा श्रीमती नवनीता ने निभाई। समागम के अंत में एसोसिएशन के सदस्य श्रीमती काजल पुरी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए उन्होंने डीएवी मैनेजिंग कमेटी, प्राचार्या डॉ. अजय सरीन व समस्त टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच संचालन डॉ. ज्योति गोगिया व श्रीमती आंचल ने किया। इस अवसर पर श्रीमती दीपशिखा, डॉ. सीमा खन्ना, डॉ. नीतिका कपूर, श्रीमती शिफाली कश्यप उपस्थित रहे। श्री आशीष चड्ढा, श्री रिषभ धीर, श्री विधु वोहरा, श्री अरविंद, श्री राम लुभाया तथा श्री कमल को उनके विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *