आज यूपी के धाकड़ मुख्यमंत्री के तौर पर बनाई पहचान…बोले, अब कोई भी माफिया किसी को धमका नहीं सकता।
टाकिंग पंजाब
नईं दिल्ली। एक समय था जब 2007 में योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के सांसद थे। इसी दौरान गोरखपुर में जनवरी 2007 को मोहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों में बवाल हो गया। उस समय समाजवादी पार्टी की सरकार ने सांसद योगी आदित्यनाथ को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। कहा जाता है कि उस समय उन्हें खूब प्रताड़ित किया गया था। सरकार की तरफ से प्रताड़ित किए जाने से खफा योगी आदित्यनाथ जब जेल से बाहर आए तो संसद में पहुंच कर फूट फूट कर रोये थे। उन्होंने संसद के सभापति से रोते हुए कहा था कि उन्होंने गुंडागर्दी, माफिया व अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है, इसी कारण उन्हें परेशान किया जा रहा है। मैं एक सांसद होने के नाते संसद को कहता हूं कि मेरा साथ हुए अन्याय में मेरा साथ दिया जाए। योगी ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर संसद उन्हें संगरक्षक नहीं दे सकता तो वह आज ही इस संसद को छोड़ कर जाना चाहते हैं। कहा जाता है कि उस समय अतीक अहमद का यूपी में बोलबाला था व उसके खिलाफ यूपी में कोई आवाज भी नहीं उठा सकता था। अतीक अहमद व मुख्तार अंसारी जैसे माफिया राज करते थे। समय बदला व योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बन गए। मुख्यमंत्री बनते ही संसद में योगि आदित्यनाथ ने गरज कर कहा था कि वह यूपी से माफिया का नामोनिशान मिटा देंगे। उस समय योगि आदित्यनाथ के दिल पर लगी वो चोट आज यूपी में माफिया पर भारी पड़ रही है। उधर दूसरी तरफ आपको बता दें कि अतीक अहमद की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला बयान सामने आया है। सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर मंगलवार को बोलते हुए कहा कि पहले कुछ लोगों से लोग डरते थे, लेकिन अब कोई भी माफिया किसी को धमका नहीं सकता है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी। प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था। बहुत से जनपद ऐसे थे, जिसके नाम से लोग डरते थे आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है। जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे, आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है। सीएम योगी ने आगे कहा कि अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है, उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है।