सरकार जितनी देर तक मांगे नहीं पूरी करती, उतनी देर तक विभिन्न शहरों में प्रदर्शन किया जाएगा- किसान नेता
टाकिंग पंजाब
जालंधर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठन ने एक बार फिर से पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जालंधर-लुधियाना हाईवे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों ने गन्ने के रेट में बढ़ोतरी व अन्य मांगों को लेकर पंजाब की आम आदमी पार्टी के खिलाफ रोष- प्रदर्शन शुरू किया। इस धरने के चलते हाईवे से गुजरने वाले कई लोगों को दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है। वहीं, सुरक्षा के लिए जालंधर कमिश्नरेट व देहात पुलिस ने मुलाजिमों को तैनात कर दिया गया है। अपनी मांगों के लेकर किसान नेता ने कहा कि कोई भी किसान हाईवे बंद करने के हक में नहीं है। यह कदम सरकार को जगाने के लिए उठाना पड़ रहा है। सरकार की वजह से गन्ना किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। सरकार मिल चलाने नहीं दे रही है जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। उन्होनें आगे कहा कि किसानों की गन्ने की फसल तैयार है और सरकार ने मिलें अभी तक नहीं खोली व ना ही गन्ने के रेट बढ़ाए जा रहे हैं। सरकार के साथ इन मुद्दों को लेकर मीटिंग भी की गई लेकिन उनके द्वारा कोई भी निष्कर्ष नहीं निकाला गया जिसके चलते मजदूरी में हाईवे जाम करना पड़ा। सरकार जितनी देर तक मांगे नहीं पूरी करती, उतनी देर तक विभिन्न शहरों में ये प्रदर्शन किया जाएगा। इतना ही नहीं, इस धरने के चलते बीकेयू दोआबा प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह राय ने अधिक से अधिक किसानों से इस धरने में शामिल होने की भी अपील की है।