मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में एंटरपैनरशिप पर सेमिनार का आयोजन

शिक्षा

सेमिनार में कॉलेज के सभी विभाग के फाइनल ईयर के विद्यार्थियों ने लिया भाग

टाकिंग पंजाब

जालंधर। मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रिंसिपल डॉक्टर जगरूप सिंह के कुशल नेतृत्व के तहत आटोमोबाइल विभाग के मुखी और एंटरपैनरशिप डेवलपमेंट सेल के इंचार्ज हीरा महाजन की अगुवाई के अंतर्गत कालेज द्वारा एक सेमिनार करवाया गया। जिसमें पंजाब इंडस्ट्रियल सर्विसेज के फंक्शनल मैनेजर संजीव कुंद्रा जी ने विद्यार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही अलग अलग स्कीमों से अवगत करवाया और विद्यार्थियों के प्रश्नों के जवाब दिए।      संजीव कुंद्रा ने एंटरपैनरशिप के बारे में विस्तार से बताया और विद्यार्थियों को उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इस सेमिनार में कॉलेज के सभी विभाग के फाइनल ईयर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। आटोमोबाइल विभाग के मुखी हीरा महाजन ने संजीव कुंद्रा का इस सेमिनार के लिए हार्दिक धन्यवाद किया। इस सेमिनार में कपिल ओहरी, रिचा अरोड़ा, कनव महाजन, रोहित कुमार, अमित शर्मा, मनीष सचदेवा, हिताक्षी, सविता, सुधांशु नागपाल, तनवीर सिंह, साहिल और सुखजीत सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *