पुलिस ने अमृतपाल सिंह की पत्नी को किया एयरपोर्ट से गिरफ्तार.. लंदन जाने की फिराक में थी किरणदीप

आज की ताजा खबर पंजाब

अमृतसर के गुरु रामदास एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तारी.. आतंकी संगठनों के लिए फंड जुटाने का है आरोप

टाकिंग पंजाब

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस को लगातार गच्चा दे रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं। उसे अमृतसर के गुरु रामदास एयरपोर्ट से पकड़ा गया है। सूत्रों की माने तो किरणदीप लंदन भागने वाली थी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने बोर्डिंग से पहले ही उसे पकड़ लिया। जांच एजेंसियों के मुताबिक किरणदीप कौर पर आतंकी संगठनों के लिए फंड जुटाने का आरोप है। आपको बता दें कि जांच एजेंसियों की जांच में और भी कई अहम खुलासे हुए थे। किरणदीप सुबह 11.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। वह एयर इंडिया की जिस AI117 फ्लाइट से जाने वाली हैं।    सबसे हैरान करने वाला तथ्य यह सामने आया था कि किरणदीप के कई अन्य मुल्कों में भी लिंक हैं। खुफिया एजेंसियों की जांच में जो तथ्य सामने आए थे, उसके अनुसार अमृतपाल सिंह की पत्नी का नाम किरणदीप कौर है व यह यूनाइटेड किंगडम की रहने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि इतने दिन तक पति के पुलिस की पकड़ में न आने के पीछे किरणदीप की महत्वपूर्ण भूमिका है। जांच एजेंसियों के मुताबिक किरणदीप खालिस्मान समर्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा की एक्टिव मेंबर है जो कि यह संगठन कनाडा और यूके से संचालित होता है। किरणदीप खालिस्मान समर्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा के कहने पर ही हर कार्य को अंजाम देती थी व संगठन के इशारे पर ही सारी जानकारियां उन तक पहुंचाती थी।       किरणदीप विदेश में बैठकर ही संगठन के लिए पूरी साजिश रचती थी। इसका मुख्य काम लोगों को संगठन से जोड़ना था। खालिस्तान समर्थन के लिए लोगों को भड़काने वाले बब्बर खालसा संगठन के लिए किरणदीप फंड भी जुटाती थी व इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करती रहती थी। अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप को 2020 में ब्रिटेन में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस समय उस पर खालिस्तान मुहिम के लिए गलत तरीके से फंड जुटाने के आरोप लगे थे। किरणदीप ने कुछ समय पहले ही अमृतपाल से शादी की थी। अमृतपाल व किरणदीप की उसके वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख बनने के बाद हुई थी।     अमृतपाल के फरार होने के बाद पंजाब पुलिस के तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने जल्लूपूर खेड़ा गांव जाकर किरणदीप से पूछताछ भी की थी।  जांच एजेंसियां किरणदीप के खाते व मूवमेंट पर भी लगातार नजर रख रही थीं व उससे विदेशी फंडिंग के बारे में भी लगातार पूछताछ की जा रही थी। आज जब वह लंदन जाने की फिराक में थी तो उसे अमृतसर के गुरु रामदास एयरपोर्ट से पकड़ लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक किरणदीप ने इमिग्रेशन अफसरों को कहा कि वह माता-पिता से मिलने जा रही है। उसके खिलाफ भारत में कोई केस भी दर्ज नहीं है। हालांकि उसे किसी तरह से अंडरटेकिंग लेकर जाने दिया जाएगा या नहीं, इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *