प्रधान सुरेंद्र जग्गी की अधक्षता में लगभग 300 यात्रियों का जत्था दर्शन कर सकुशल लौटा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। श्री साई राम सेवा प्रबंधक कमेटी मोहल्ला गोबिंदगढ़ की तरफ से शिरडी पालकी यात्रा प्रधान सुरेंद्र जग्गी की अधक्षता मे 22-04-2023 को जालंधर मे लगभग 300 यात्रियों का जत्था बाबा के दर्शन कर सकुशल लौटा। सभी यात्रियों ने यात्रा का खूब आनंद लिया व संस्था की तरफ़ से यात्रियों के रहने के लिए होटलो मे अच्छा प्रबंध किया गया और दो बार बाबा की साई संध्या का भी आयोजन किया, जिस को सभी यात्रियों ने सराहा प्रसिद्ध साई भजन गायक पारस जैन, संजीव गुप्ता व संजीव सनोत्रा ने बाबा के भजनों से सभी भक्तो को नाचने पर विवश कर दिया। बाबा की पालकी का आयोजन किया गया जिस ने बाबा के मंदिर की परिकर्मा की यात्रा को सफल बनाने मे वाइस चेयरमैन धर्मिंद्र प्रभाकर, सेक्रेटरी हर्ष गुप्ता, कैशिएर मनु बेरी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पुष्पिंदर टोनी, सुनेहल शर्मा, संजीव खुल्लर, राजिंदर प्रभाकर, अरुण शर्मा, मनीष सेठ, पुनिश गुप्ता, अंश प्रभाकर, तंमय प्रभाकर, अजय आनंद, विजय आनंद, संजीव सनोत्रा, विपन गांधी, सुनील सलवान, जतिन गांधी, दीपक, तरविंदर अरोड़ा, जेपी चोपड़ा, इंद्रदेव चोपड़ा आदि ने सहयोग दिया।