पाक खुफिया एजेंसी कनेक्शन से लेकर विदेशी फंडिंग की होगी जांच… पंजाब में चल रहे ड्रग्स रैकेट के बारे में भी होगी पूछताछ
टाकिंग पंजाब
अमृतसर। लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहे खालिस्तानी समर्थक व वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को कल यानि रविवार को मोगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी अमृतपाल पर अपना शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), रिसर्च एंड एनालिसिस विंग समेत कई केंद्रीय एजेंसियां उससे पूछताछ करने पहुंच रही हैं। अमृतपाल के विदेशी फंडिंग, पाक खुफिया एजेंसी से कनेक्शन व बब्बर खालसा जैसे आतंकी संगठनों से लिंक आदि बातों की जांच की जाएगी। आपको बता दें कि पंजाब पुलिस की जांच में यह सामने आया था कि अमृतपाल की मर्सिडीज कार ड्रग तस्करों की तरफ से गिफ्ट की गई थी। इसी को लेकर अब केंद्रीय खुफिया एजेंसियां अमृतपाल सिंह से पंजाब में चल रहे ड्रग्स रैकेट के बारे में भी पूछताछ करेगी। इतना ही नही, पुलिस जांच में यह भी सामने आया था कि अमृतपाल सिंह के संपर्क पाकिस्तान में छिपे आतंकी लखबीर सिंह रोडे के भाई जसवंत सिंह रोडे के साथ मुख्य हैंडलर अवतार सिंह खंडा और परमजीत सिंह पम्मा के साथ थे। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखकर एजेंसियां अमृतपाल से पूछताछ करते हुए अपनी कार्रवाई करेंगी। फिलहाल, अमृतपाल के ऊपर एनएसए एक्ट लगाकर उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया गया है जहां पहले से ही उसके साथियों को रखा गया है।