शिव ज्योति परिवार ने छात्रा व उसके अभिभावकों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधन व प्रिंसिपल प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को पढ़ने के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी अवसर प्रदान किए जाते हैं। इसी संदर्भ में ‘गौरी शंकर मंदिर, (कालिया कॉलोनी) वेरका मिल्क प्लांट, जालंधर में 23 अप्रैल 2023 को ‘मंसूरिया कुंग फू इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ चाइनीज़ मार्शल आर्ट्स’ द्वारा मान्यता प्राप्त ‘कुंग-फू अकैडमी’ द्वारा आयोजित की गई ‘तीसरी राज्य स्तरीय मंसूरिया कुंग-फू चैंपियनशिप 2023’ में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा दृति (सातवीं डी) ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। दृति ने U-46 कि.ग्रा.भार वर्ग के अंतर्गत पुरस्कार जीतते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने इस उपलब्धि के लिए दृति और उसके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ.सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर,मैनेजिंग कमेटी और जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या), ममता अरोड़ा (सहायक उप प्रधानाचार्या) ने छात्रा,उसके अभिभावकों, मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की तथा विजेता छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।