सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने किया नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

शिक्षा

हार मिलने पर कभी निराश नहीं होना चाहिए व जीत मिलने पर ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहिए- चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस शाहपुर कैंपस के सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ द्वारा पहला सरदारनी मनजीत कौर मैमोरियल नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस दो दिवसिय नेशनल मूट कोर्ट में पंजाब हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल, तमिलनाडू के अलावा 22 टीमों ने भाग लिया। गौरतलब है कि यह मूट कोर्ट प्रतियोगिता सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्थापक चरणजीत सिंह चन्नी की स्वर्गीय माता सरदारी मनजीत कौर को समर्पित था। इवेंट की शुरूआत ज्योतिप्रज्जवलन से हुई। सरदारनी मनजीत कौर मैमोरियल नेशनल मूट कोर्ट के पहले दिन डॉ.गगनदीप, सीजेएम एवं सचिव डीएलएसए मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए।       इस दौरान जिला बार एसोसिएशन, जालंधर के अध्यक्ष वकील आदित्य जैन, जिला बार एसोसिएशन, जालंधर के सीनियर वाइस प्रैजिडेंट वकील रवीश मल्होत्रा, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य वकील रीमा चंद, कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट गुरदीप सिंह सोढ़ी, पूर्व संयुक्त सचिव वकील हर्ष भट्ट, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के वकील के मनदीप सिंह सचदेव, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के वकील के जतिन आनंद, एनडीपीएस एक्ट के माहिर वकील रवनीत सिंह, वकील शेली, वकील विंकी, वकील दीपक थापर, वकील अमित जिंदल, वकील विवेक कपूर और वकील किरण मदान  आदि मेहमान रूप में शामिल हुए।       इस दौरान सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डायरैक्टर डॉ. मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, शाहुपर कैंपस के डायरैक्टर डॉ. गुरप्रीत सिंह, रिसर्च विभाग की डायरैक्टर डॉ. जसदीप कौर धामी, सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के प्रिंसिपल डॉ. युगदीप कौर एवं लॉ विभाग का स्टाफ मौजूद रहा। इंवेट के पहले दिन तीन राउंड करवाए गए, जिसका निर्णय 15 जजों द्वारा लिया गया। पहले दिन के जजों द्वारा चुने गए एवं तीनों राउंडों में शानदार प्रदर्शन करके दूसरे दिन चार टीमें सेमीफाइनल राउंड में पहुंचीं। इन चार टीमों से दो टीमों के बीच में फाइनल राउंड हुआ। फाइनल राउंड में वकील आदित्य जैन, वकील किरण मदान, वकील हरलीन कौर, वकील रवीश मल्होत्रा, वकील आर के भल्ला ने जज की भूमिका निभाई।        इस दौरान यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, पीयू, रीजनल कैंपस, लुधियाना को विजेता टीम घोषित किया गया, जबकि कानून विभाग, जीएनडीयू, अमृतसर को उपविजेता घोषित किया गया। बेस्ट मेमोरियल अवॉर्ड गुरुकाशी यूनिवर्सिटी, तलवंडी साबो, पंजाब को दिया गया। स्कूल ऑफ लॉ, एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु के छात्रों को बेस्ट रिसर्चर के खिताब से नवाजा गया और जीएनडीयू, अमृतसर की दिलनवाज कौर को बेस्ट मूटर के खिताब से नवाजा गया।        सरदारनी मनजीत कौर मैमोरियल नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष हरवीन भारद्वाज और डॉ.गगनदीप कौर, सीजेएम सचिव, डीएलएसए मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कानून की सख्ता से पालन करके ही देश को सुरक्षित रखा जा सकता है इसलिए जरूरी है कि युवा नौजवान अपने कर्तव्यों का सही तरीके से पालन करें। इसके साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन की सरहाना की।        सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जीत हार किसी भी प्रतियोगिता का हिस्सा होते हैं इसलिए हार मिलने पर कभी निराश नहीं होना चाहिए और जीत मिलने पर ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहिए। यह दोनों चीजें जीवन में आगे बढ़ने से रोकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस शानदार इवेंट का आयोजन करवाने के लिए सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के प्रिंसिपल डॉ. युगदीप कौर एवं उनके स्टाफ का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के इवेंट आयोजित करते रहने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *