आप नेताओं ने अकाली दल यूथ के प्रधान समेत कई लोगों को ज्वाइन करवाई आप 

पॉलिटिक्स

एमएलए डॉक्टर रवजोत, अल्पसंख्यक आयोग मेंबर नासिर सलमानी ने करवाया आप में शामिल 

टाकिंग पंजाब 

आदमपुर। पंजाब के जिले जालंधर में होने जा रहे उप चुनाव को लेकर आप की बाकी पार्टियों में ड्रिल जारी है। आज भी आदमपुर के गांव कटार में अकाली दल को बड़ा झटका देते हुए एमएलए डॉक्टर रवजोत, अल्पसंख्यक आयोग मेंबर नासिर सलमानी, ब्लॉक प्रधान परमजीत सिंह ने अकाली दल यूथ के प्रधान गुरपिंदर सिंह, गुरदीप चंद सरपंच, कटार के पंच अमन पाल सिंह को उनके सभी साथियों के साथ आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करवाया।

    इस दौरान एमएलए डॉक्टर रवजोत, अल्पसंख्यक आयोग मेंबर नासिर सलमानी, ब्लॉक प्रधान परमजीत सिंह इन सभी आप नेताओं ने लोगों को आप की नीतिओं से अवगत करवाया। पार्टी ज्वाइन करने वाले सभी लोगों ने इस उप चुनाव में आप उमीदवार सुशील रिंकू के हक़ में वोट करने व करवाने का वादा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *