रुझानों में थी आप व बीजेपी में कड़ी टककर.. आखिर बाजी मार ले गईं आप..
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव में शुरुआती रुझानों में भाजपा और आम आदमी पार्टी में कड़ी टक्कर दिख रही है। शुरूआती 250 सीटों के रुझानों में आप 122 और बीजेपी 121 पर आगे चल रही थी । जबकि कांग्रेस ने 6 सीटों पर बढ़त बनाई हुई थी, लेकिन आखिर में आप ने बीजेपी को पीछे धकेलते हुए एमसीडी चुनावों में अपना परचम लहर दिया है।
दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को मतदान हुआ था। इन 250 सीटों में से आप को 134 व भाजपा को 103 सीटे मिली है। इसके आलवा कांग्रेस को मात्र 10 सीटे मिली है। इन चुनावों में आज़ाद को भी 3 सीटे मिली हैं। इस जीत से जहाँ आप गदगद दिखाई दे रही है, वही भाजपा कुछ निराश दिख रही है। भाजपा ने इन चुनावों में आप को हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया, लेकिन वह आप को दिल्ली एमसीडी चुनावों में हरा नहीं पाई है। इस जीत के साथ दिल्ली में आप के होंसले बुलंद दिखाई दे रहे है।