पुलिस प्रसाशन ने सोमवार सुबह 12 बजे से रात 10 बजे तक के लिए किया रूट डायवर्ट का प्लान जारी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में ‘खेडा वतन पंजाब दीयां’ का उद्घाटन करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को जालंधर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री की दौरे को लेकर जहाँ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है वहीं ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सोमवार सुबह 12 बजे से रात 10 बजे तक के लिए रूट डायवर्ट का प्लान जारी किया है।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक समरा चौक से चुनमुन चौक, सिटी अस्पताल चौक से मिल्क बार चौक, टी-प्वाइंट एपीजे कॉलेज से न्यू जवाहर नगर मार्किट, मसंद चौक मिलक बार चौक और गीता मंदिर ट्रैफिक सिग्नल से सिटी अस्पताल चौक की तरफ आम व्हीकलस की एंट्री बंद रहेगी।
सुरक्षा के चलते आज पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू और डीसी जसप्रीत सिंह ने स्टेडियम का दौरा भी किया। पुलिस के इस रूट प्लान के चलते मॉडल टाउन, अर्बन एस्टेट व अन्य इलाकों में पड़ते कई स्कूलों ने आधी छुट्टी का ऐलान कर दिया है।
इन इलाकों के स्कूल प्रबंधको का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा के मदेनज़र स्कूल में 11 से 11.30 के बीच छुट्टी कर देंगे। फिलहाल सी एम की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने अपना सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया है।