आतंकी हमले की आशंका के बाद एनआईए व एनएसजी पहुंची अमृतसर, सीन किया रीक्रिएट
टाकिंग पंजाब
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हैरिटेज मार्ग पर हुए 2 धमाकों को लेकर इन्वेस्टिगेशन एजेंसीयां एनआईए व एनएसजी काफी गंभीर नजर आ रही हैं। हैरिटेज मार्ग पर हुए ब्लास्ट मामले में पुलिस अभी तक कारणों तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस इस मामले को आतंकी हमले, शरारत या पर्सनल कारण तीनों तथ्यों को ध्यान में रख जांच कर रही है। हालांकि इस मामले की जांच एनआईए व एनएसजी को सौंपने के बाद इसमें आतंकी गतिविधियां होने की संभावना बढ़ गई है। वहीं इस मामले में मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स भी सख्त कदम उठाने के मूड में हैं। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने पंजाब डीजीपी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब कर ली है, जिसे डीजीपी को आज शाम तक भेजना है। सोमवार देर रात को एनआईए की टीम ने जहां इस हादसे की जांच की तो वहीं मंगलवार सुबह ही एनएसजी यानि कि नेशनल सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी ने इन धमाकों की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह एनएसजी की टीम हैरिटेज मार्ग पर पहुंची व दोनों टीमों ने घटना स्थल पर सीन रीक्रिएट करके पूरे एरिया का मुआयना भी किया। इसके अलावा एनआईए की टीम ने सोमवार रात हैरिटेज मार्ग पर जांच करने वाली फोरेंसिक टीम से भी मुलाकात की। फोरेंसिक टीम की तरफ से अभी सामने ओ तथ्यों पर भी विचार किया गया है। इसके अलावा स्वर्ण मंदिर के आसपास की ऊंची बिल्डिंगों का रिकॉर्ड तैयार किए जाने के साथ ही ऊंची बिल्डिंगों का मुआयना भी किया गया। इसके अलावा कुछ ऊंची बिल्डिंगों पर पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं। सोमवार को ब्लास्ट के बाद डीजीपी गौरव यादव भी मौके पर पहुंचे थे व इस दौरान उन्होंने कहा था कि बम को छत से लटकाया गया था, जो नीचे गिरते ही फट गया। इसके बाद अमृतसर पुलिस अलर्ट पर है व अब इस मामले में एनआईए व एनएसजी पूरी कोशिश कर रही हैं कि वह मामले की तह तक जाकर इस केस को सॉलव कर सकें। इस मामले में आगे भी कईं खुलासे हो सकते हैं। इसके अलावा फिलहाल इन 2 धमाकों की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस व दोनों एजेंसिया काफी गंभीरता से काम कर रही है। पुलिस व जांच एजेंसियों का मानना है कि जल्द ही इन धमाकों की गुत्थी को सुलझा लिया जाऐगा।