समस्त शिव ज्योति परिवार ने विजेता विद्यार्थियों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधन व प्रिंसिपल प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में विद्यालय में शैक्षणिक व सांस्कृतिक क्षेत्र की भाँति खेल के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों की प्रतिभा उभारने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी संदर्भ में सरदार निर्लमजीत सिंह, परमिंदर वसरन, कोच निर्मल सिंह व ज़ेनिथ लेहल के मार्गदर्शन में पहली से पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 40 मीटर फ्लैट डैश रेस प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें विद्यार्थियों ने ‘लड़के/लड़कियाँ’ के वर्ग के अंतर्गत उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपना शारीरिक दमखम दिखाया। प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने पहले तीन स्थानों पर अपना कब्ज़ा जमाने वाले विजेता सदन से संबंधित विद्यार्थियों को 10 स्वर्ण, 10 रजत व 12 कांस्य पदक देकर उनका मनोबल बढ़ाया तथा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रधानाचार्या प्रवीण सैली,रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) व ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विजेता विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।