प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं व विभागाध्यक्षा को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय की बी.कॉम आनर्स सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में प्रथम 5 पोजीशनों पर कब्जा करके कालेज का नाम रोशन किया है। सुगंधि ने 50 में से 44 अंक प्राप्त कर प्रथम, काजल ने 43 अंकों से द्वितीय, सुहानी,चेतना व दीपाली ने 42 अंकों से तृतीय स्थान, तान्या ने 41 अंकों से चतुर्थ स्थान व ज्योति ने 40 अंकों से पांचवां स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं व विभागाध्यक्षा मीनू कोहली को बधाई दी। इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, कनिका शर्मा व शायना मोंगा भी उपस्थित थी।