एलपीयू के चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने सुमंत को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के इनोवेटिव कृषि उद्यमी सुमंत बिंदल को हाल ही में ताइवान में वर्ल्ड वेजीटेबल सेंटर कंसोर्टियम में कृषि अनुसंधान और विकास गतिविधियों को पहले से अधिक मजबूत बनाने के लिए आमंत्रित किया गया। एशिया एंड पैसिफिक सीड एसोसिएशन ने उनकी कंसोर्टियम सदस्यता की सुविधा प्रदान की है। एलपीयू के एमएससी प्लांट ब्रीडिंग प्रोग्राम पास आउट छात्र सुमंत वर्तमान में आरके सीड फार्म के निदेशक हैं। एलपीयू में पढ़ाई के दौरान सुमंत पीएचडी प्रोग्राम के लिए ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी की एक करोड़ से ज्यादा की स्कॉलरशिप प्राप्त करने में भी सक्षम रहे थे। एलपीयू के चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने सुमंत को बार-बार बेहतरीन दुर्लभ अवसर हासिल करने के लिए बधाई दी। एलपीयू के जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सुमंत ने कहा कि एलपीयू में उचित मार्गदर्शन के बिना उनके लिए इस तरह की वैश्विक पहचान हासिल करना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि एलपीयू में एक सेमेस्टर के दौरान उन्हें ताइवान में वर्ल्ड वेजिटेबल सेंटर में 8 देशों के 65 प्रकार की तोरी पर फंगल रिसर्च के लिए छह महीने का पूरी तरह से मुफ्त रिसर्च फेलोशिप प्रोग्राम भी मिला था।