साक्षी मलिक ने किया ट्वीट…लिखा- शर्म की बात है हमारे देश में चैम्पियंस का ये हाल हो रहा है..
ये मेरे भारत देश का मेडल है, इसकी कीमत कोई क्या लगाएगा- बजरंग पूनिया
टाकिंग पंजाब
दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह व जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों के धरने का आज 27वां दिन है। खापों द्वारा महापंचायत कर सरकार को जो अल्टीमेटम दिया गया था उसमें अब सिर्फ 2 दिन बाकी है। इन सब के बीच बृजभूषण ने यू-ट्यूबर को दिए इंटरव्यू में खिलाड़ियों के मेडल लौटाए जाने की बात पर कड़ी टिप्पणी करते हुए मेडल की कीमत को 15 रुपए बताया। बृजभूषण ने कहा कि मेडल की कीमत तो 15 रुपए है। अगर वापस करना ही है तो करोड़ों रुपए का नकद पुरस्कार करें, जो पैसा फेडरेशन, सरकार, जनता ने उन्हें दिया है। गांव-गांव में मान-सम्मान हुआ है। जिसकी कीमत कई करोड़ रुपए है। ये वापस करें, तब मेडल वापस माने जाएंगे। इस खेल के बदौलत नौकरी मिल गई है, मेडल लौटा भी देंगे तो क्या होगा। सारा पैसा ब्याज समेत वापस लौटाएं। इस बात का जवाब देते हुए साक्षी मलिक ने ट्वीट कर लिखा कि गुड्डे-गुड़िया से खेलने की उम्र से अखाड़े की मिट्टी को दोस्त बनाया। जिस मेडल को 15 रुपए का बताया, उसके लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। शर्म की बात है हमारे देश में चैम्पियंस का ये हाल हो रहा है। मैंने ये मेडल देश के लिए जीता है, कोई इसकी कीमत नहीं लगा सकता। वहीं बजरंग पूनिया ने भी इस पर कहा कि ये मेडल सालों की मेहनत और करोड़ों देशवासियों की दुआओं की वजह से आया है। जब हम मैदान में उतरते हैं तो देशवासी काम छोड़कर हमारे लिए प्रार्थना करते हैं। हमारे गले में मेडल डलता है तो हर देशवासी का सीना चौड़ा होता है। ये मेरे भारत देश का मेडल है, इसकी कीमत कोई क्या लगाएगा। सूत्रों के अनुसार धरने पर आज कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट खिलाड़ियों से मिलने व उनका समर्थन करने आ सकते हैं।