फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट में करीब 50 मजदूरों की गैस लीक होने हुई तबीयत खराब… मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब में लगातार गैस लीक की घटनाएं सामने आ रही हैं। लुधियाना व नंगल में गैस लीक की घटनाओं के बाद अब पंजाब के डेराबस्सी में बरवाला रोड पर गुरुवार रात 2 बजे सौरव केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक हो गई है। जब आसपास में रह रहे लोगों को सांस लेने में परेशानी महसूस होने लगी तब गैस लीक होने का पता चला। घटना का पता चलते ही रेस्क्यू टीम समेत पॉल्यूशन विभाग और मेडिकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची। गैस लीक होने के समय फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट में करीब 50 मजदूर काम कर रहे थे व गैस लीक होने से सभी मजदूरों की तबीयत खराब होने लगी व वे दौड़ कर फैक्ट्री से बाहर निकले। अधिकारियों ने अभी गैस लीक होने के कारणों पर चुप्पी साध रखी है। बता दें कि लुधियाना में गैस लीक की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 5 महिलाएं, 4 पुरुष और 2 बच्चे शामिल थे। वहीं, 11 मई को नंगल में हुई गैस लीक की घटना में फैक्ट्री के नजदीक बने सेंटर सोल्जर प्राइवेट स्कूल के 20-22 बच्चों समेत कई लोग इसकी चपेट में आए थे।