आप विधायक की गाड़ी को रोकना कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया को पड़ा महंगा

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

पुलिस ने कांग्रेस विधायक व 13 अन्य लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज..
टाकिंग पंजाब 

जालंधर। पंजाब के जिले जालंधर के शहकोट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में हुए लोकसभा
उपचुनाव दौरान बाबा बकाला से आम आदमी पार्टी के विधायक दलवीर सिंह टोंग को बंदी बनाने के चलते कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला 10 मई को शाहकोट में मतदान दौरान विधायक दलवीर सिंह टोंग के मौके पर पहुंचने के बाद कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया के उनपर किये गए व्यव्हार व बंदी बनाने को लेकर दर्ज किया गया है।   शाहकोट पुलिस ने कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया व उनके साथ 13 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि 10 मई को जब वोटिंग दौरान शाहकोट में कांग्रेस विधायक लाडी शैरोवालिया ने आरोप लगाया था कि बाबा बकाला से आम आदमी पार्टी के विधायक दलवीर सिंह टोंग जालंधर में घूम रहे हैं। चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक मतदान के दिन बाहरी जिले का कोई व्यक्ति जालंधर नहीं आ सकता है।    इसके बाद टोंग के वाहन को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। मौके के हालात देख पुलिस विधायक दलवीर सिंह टोंग को अपने साथ थाने ले गई थी। कहा जा रहा है कि विधायक के ड्राइवर की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है।गगनदीप ने अपनी शिकायत में कहा कि वह विधायक के काफिले को लेकर जा रहे थे। उसी दौरान शाहकोट के विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने अपने समर्थकों के साथ उनकी गाड़ी को रोक लिया।   यहां तक कि उनकी गाड़ी की चाबी भी निकाल ली। इसके बाद पुलिस को उन्होंने मौके पर बुलाया तो पुलिस उन्हें थाने लेकर गई थी। मामला दर्ज होने के बाद कांग्रेस की तरफ से इसका विरोध होना शुरू हो गया है। अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *