चरणजीत सिंह चन्नी के बतौर मुख्यमंत्री बांटी गई ग्रांट की जांच भी कर रही विजिलेंस टीम
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब की मान सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर एक बार फिर से बड़ा एक्शन लेकर उन्हें उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आप सरकार ने चन्नी की घेराबंदी तेज करते हुए उनके खिलाफ जारी आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच के बाद अब कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों की जांच भी शुरू कर दी गई है। विजिलेंस द्वारा विशेष तौर पर चमकौर साहिब हलके के विकास कार्यों पर किए गए खर्च की जांच के संबंध में जांच टीम ने चमकौर साहिब जाकर वहां हुए विकास कार्यों संबंधी सरकारी दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं व साथ ही चन्नी के बतौर मुख्यमंत्री बांटी गई ग्रांट की जांच भी की जा रही है। बता दें कि पंजाब के मु्ख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में चन्नी के भांजे पर पंजाब के एक खिलाड़ी से नौकरी लगाने के लिए 2 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप लगाए गए थे। मान ने इस बारे में खुलासा करने को लेकर पूर्व सीएम को 31 मई की दोपहर 2 बजे तक का समय दिया है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो सीएम मान द्वारा मामले का खुलासा सार्वजनिक करने की चेतावनी दी गई है। गौरतलब है कि बीते करीब 6 महीने पूर्व स्थानीय पार्षदों द्वारा चमकौर साहिब में किए गए विकास कार्यों संबंधी अनियमितता की शिकायत की गई थी व जांच टीम द्वारा करीब 6 घंटे तक इसकी जांच की गई थी। हालांकि टीम द्वारा किसी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया गया था।